May 17, 2024
Jharkhand News24
Other

बरही में ताशा पार्टी की धुन पर धूमधाम से निकला रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस, रामभक्तों में उत्साह

Advertisement

बरही में ताशा पार्टी की धुन पर धूमधाम से निकला रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस, रामभक्तों में उत्साह

संवाददाता : बरही

बरही में रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस धूमधाम से निकला। प्रखंड के सभी अखाड़ाधारियों ने पारंपरिक अंदाज में जुलूस निकाला। मंगलवार शाम में हुई मूसलाधार बारिश और ठंडी हवा भी राम भक्तों का उत्साह कम नहीं कर सकी। बारिश थमने के बाद भक्त झूम कर सड़कों पर निकले और पूरे जोश से महावीरी झंडा के साथ मंगला जुलूस में भाग लिया। जुलूस में शामिल युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया। ताशा पार्टी की धुन पर जम कर नृत्य किया। वीरों के वीर हनुमान जब चले….अंजलि का लाला बड़ा मतवाला, हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा….श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में….जैसे गानों पर भक्त खूब झूमे।

Advertisement

इस दौरान जय श्रीराम और जय बजरंगी बली के नारे से पूरा बरही शहर गूंज उठा। इससे पहले बड़ा अखाड़ा, हनुमान मंदिर सहित अन्य जगहों पर महावीरी झंडा के साथ पूजा-अर्चना की गयी।धनबाद रोड, हजारीबाग रोड, बाराटांड, रसोइया धमना समेत सभी अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया। रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, सचिव अमित कुमार साहू, उपाध्यक्ष कपिल केशरी, कोषाध्यक्ष बलराम केशरी, महासमिति के संरक्षक तापेश्वर साव, भगवान केशरी, महावीर मण्डल अध्यक्ष गुरुदेव गुप्ता, बजरंग अखाड़ा अध्यक्ष राजू निषाद, अंजनी अखाड़ा अध्यक्ष सुनील साहू, हनुमान सेना अध्यक्ष राजेश केशरी, बाराटांड हनुमान सेना अध्यक्ष अनुज रविदास, छोटेलाल शर्मा, अजय आनंद, अमित जयसवाल, अनुज कुमार, बिरेन्द्र कुमार रवि, लोकेश ठाकुर, अनिल केशरी, गुड्डू बर्नवाल, गौतम केशरी, अमित कुमार, निक्कू कुमार, सिक्की कुमार, अमित कुमार सिंह, पंकज कुमार, प्रकाश केशरी, धर्मेंद्र सिंह, पिंटू साहू, संजय कुमार, कालीचरण ठाकुर, नवलकिशोर सिंह, चंदन कुमार, गौतम कुमार, उदय केशरी, पंकज वर्णवाल, प्रभात सिन्हा, प्रभु राणा, नितेश कुमार, संजय रविदास, बिरेन्द्र कुमार, राजेश केशरी, नंदकिशोर कुमार, राजेश केशरी, संतोष निषाद, रंजीत केशरी, मोती सिंह, अमित सिंह उर्फ छोटू, मनोज कुमार, रोहित कुमार, सुबोध केशरी सहित सैकड़ो रामभक्त शामिल थे। मंगला जुलूस को लेकर बरही के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात किये गये थे।

पेट्रोलिंग वाहन गश्त करती रही। एसडीओ पूनम कुजुर, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार, कोबरा वाहिनी 203 के इंस्पेक्टर सह पीआरओ पंकज कुमार यादव मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और जवान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह तैनात किये गये थे।

Related posts

हाई स्कूल बरियट्ठा में नए सत्र के लिए नामांकन जारी

hansraj

गणेश पूजा मानने को लेकर गुपचुप तरीके से किए गए बैठक को खारिज कर सर्वसम्मति से बैठक करने की मांग।

hansraj

हरि नाम से आत्मा पवित्र होता है और मन को शांति मिलती है: सुनील कुमार दे

hansraj

प्रधानी मौजा में राजस्व कर्मचारी द्वारा जमीन सत्यापन करना प्रधानी अधिकार का हनन है:- ग्राम प्रधान कांति राम भंडारी

hansraj

नाबालिग के ब्लाइंड मर्डर कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, मासूम नाबालिग हत्यारा, अनमोल पांडे सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

hansraj

विधायक संजीव सरदार के पहल से टी एम एच् में इलाजरत मरीज का 68256 रुपये का बिल माफ

hansraj

Leave a Comment