हाई स्कूल बरियट्ठा में नए सत्र के लिए नामांकन जारी
संवाददाता- धनंजय कुमार
बरही/झारखंड- बरही प्रखंड स्थित हाई स्कूल बरियट्ठा में नए सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ कर दिया गया है। यह स्कूल विगत कई वर्षों से बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत बेहतर परिणाम देने का काम कर रही है। यहां से पढ़े लिखे कई छात्र-छात्राएं आज वर्तमान समय में विभिन्न पदों पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। गौरतलब है कि इस विद्यालय में गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन कमिटि द्वारा विशेष रूप से आर्थिक मदद किया जाता है। विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद, क्विज, संगीत एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार भारती ने बताया कि विद्यालय में कंप्यूटर की शिक्षा प्रारंभ की जा चुकी हैं और अगले सत्र में प्रोजेक्टर आधारित शिक्षा प्रणाली की शुरुआत कर बच्चों को शिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा सेवा भाव से लगे रहते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से कहा है कि यदि आप अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल देखना चाहते हैं तो आप मुझे एक मौका दीजिए । निश्चित रूप से आपका और आपके बच्चों का सपना हमारा विद्यालय पूरा करेगी। विद्यालय के दूरस्थ बच्चों के लिए बहुत ही कम शुल्क में यातायात की भी सुविधा उपलब्ध करवा रही है।