May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

नाबालिग के ब्लाइंड मर्डर कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, मासूम नाबालिग हत्यारा, अनमोल पांडे सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Advertisement

झारखण्ड न्यूज 24
चतरा

चतरा परिजन के आवेदन रूखमणी देवी,पति भुनेश्वर पाण्डेय ग्राम-छोटकी देवरीया थाना सदर जिला चतरा के फर्दव्यान के आधार पर इनकी बेटी रेवती कुमारी उम्र करीब 17 वर्ष का निर्मम हत्या करने के आरोप सदर थाना कांड सख्या 59/23,15 मार्च को दर्ज किया गया था।जिसमें पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा कांड का त्वरित उद्भेदन करने की टीम बनी थी।अनु० पु० पदा० चतरा अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था।टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्कॉयड, फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट एवं तकनिकी शाखा की सहायता से 24 घंटे के अंदर घटना को उद्भेदन करते हुए मुख्य अभियुक्त ,अनमोल पाण्डेय पिता जगदेव पाण्डेय को बड़की देवरीया के साथ उसके सहयोगी अमित पाण्डेय पिता शिवदेव पाण्डेय,राजदीप पाण्डेय पिता गोपाल पाण्डेय तीनो ग्राम छोटकी देवरीया निवासी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है,एवं अभियुक्त अनमोल पाण्डेय के द्वारा कांड में प्रयुक्त चाकू को बरामद कराया गया।जप्त किए गए समानों की विवरणी-कांड में प्रयुक्त खुन लगा चाकु,घटना करते समय अभियुक्त अनमोल पाण्डेय खून लगा वस्त्र,मृतिका का खुन लगा दुपट्टा ।घटना स्थल से टुट्टा हुआ मोबाईल का टुकडा एवं कवर,घटना स्थल से खुन लगा मिट्टी,अभियुक्तो के पास से 03 (तीन) रीयल मी कम्पनि का मोबाइल बरामद किया गया।गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण-अनमोल पाण्डेय पिता जगदेव पाण्डेय साकिन बडकी देवरीया,अमित पाण्डेय पिता शिवदेव पाण्डेय, राजदीप पाण्डेय पिता गोपाल पाण्डेय ग्राम छोटकी देवरीया।
*छापामारी दल :-*
अनु०पु० पदाधिकारी,चतरा
अविनाश कुमार,पु०नि० सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली सदर थाना,चतरा, पु०अ०नि० बीना कुमारी, सदर थाना, चतरा,पु०अ०नि० निरंजन कुमार,सदर थाना चतरा,
थाना सशस्त्र बल सदर थाना एवं तकनिकी शाखा द्वारा अथक प्रयास के बाद मिली सफलता।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनास कुमार ने सदर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताए की मामला प्रेम प्रसंग एव भूमि विवाद का है।

Advertisement

Related posts

पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल के प्रयास से पिछली चौक में बदला खंबा

hansraj

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य रोमा तिर्की ने जताया शोक

hansraj

राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना के लिए बी पी एल की बाध्यता हो समाप्त:करुणा मय मंडल

hansraj

आत्मा पूर्वी सिंहभूम की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को विधायक के हाथों पंपसेट एवं बीज वितरण किया गया

hansraj

सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल. रेफर

hansraj

आयुष विभाग पोटका के तीन पंचायत में लगाई स्वास्थ शिविर बीडीओ ने की सराहना

hansraj

Leave a Comment