May 17, 2024
Jharkhand News24
Other
Advertisement

20 सूत्री समिति की बैठक में बैंकर्स के असहयोग का मुद्दा छाया रहा

झारखंड न्यूज 24 बासुदेव
नाला

Advertisement

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मनरेगा, राजस्व आदि विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के बारे में बारी-बारी से समीक्षा की गई। चर्चा के दौरान बताया गया कि ग्रीन कार्ड का लंबित आवंटन प्राप्त हो गया है मई के प्रथम सप्ताह में उक्त योजना के लाभुकों के बीच चावल का वितरण किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि राशन दुकान से वैसे पूर्व चयनित लाभुकों को धोती साड़ी भी प्रदान किया जाएगा। इस क्रम में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कुणाल भारती ने जानकारी दी है कि 10 मई तक लेंप्स के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए सभी लेंप्स अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदी आनंद मंडल ने सदस्यों को जानकारी दी कि नौ माह से पंद्रह साल उम्र तक के बच्चों को 12 मई तक मिजिल्स एवं रुबेला का टीका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुल 42 हजार 800 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 20 हजार 200 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। सूखाड़ राहत योजना के संबंध में बताया गया कि इस योजना के तहत क श्रेणी के 13 हजार 350 आवेदनों में से 10 हजार 126 आवेदनों को भुगतान के लिए अग्रसारित किया गया है, जबकि ख श्रेणी के ढाई हजार आवेदन प्रक्रियाधीन है। ऋण माफी योजना के बारे में सही आंकड़ा नहीं मिलने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त किया। समिति के सदस्यों ने कहा कि ऋण माफी योजना या अन्य किसी योजना के संबंध में लाभुक तथा आम पब्लिक बैंक पहुंचने पर अपेक्षित सहयोग नहीं किया जाता है। एक काम के लिए बार बार चक्कर लगाना होता है। इस समस्या का निदान के लिए बैंकर्स के साथ एक बैठक बुलाने का भी निर्णय लिया गया है। पशुपालन विभाग द्वारा लाभुकों को समय-समय पर अनुदानित दर पर दिए जाने वाले पशुधन की सूचना 20 सूत्री समिति को नहीं मिलने, ऐसे कार्यक्रम के दौरान बिचौलिया की भागीदारी रहने से तीव्र नाराजगी व्यक्त किया गया । कहा गया कि जो भी योजना चलाया जा रहा है उसमें बिचौलिया की भागीदारी नहीं हो तथा पारदर्शिता के साथ योजना का लाभ जनता तक पहुंचना चाहिए। इधर पेयजल, शिक्षा आदि कई विभाग के अधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहने के कारण सदस्यों ने असंतोष व्यक्त किया तथा इस संबंध में आवश्यक निर्णय लिया गया है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, उपाध्यक्ष जय धन हांसदा, अंचल निरीक्षक श्याम सुंदर बेसरा के अलावा जनार्दन भंडारी, गणेश मित्र, भवसिंधु लायेक, कंचन कुमारी, मयना घोष समेत विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

बरसात में रखें विशेष सावधानी, बिजली के झटके से बचें : रंजन चौधरी की कलम से

jharkhandnews24

संकरदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बांग्ला भाषा की पढ़ाई सुरु

hansraj

+2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकडी में किशोरियों को स्वच्छ महामारी की दी जानकारी बांटी सेनिटरी नेपकिन

hansraj

अक्टूबर का राशन 15 नवंबर तक ही बटेगा जल्द राशन का उठाव करें लाभुक: बी डी ओ अभय कुमार द्विवेदी

hansraj

कांग्रेस सेवादल का स्वर्ण वर्षगांठ धूम-धाम से मनाया गया

jharkhandnews24

यौन प्रजनन स्वास्थ्य पर युवा का पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड स्तरीय बैठक

hansraj

Leave a Comment