Advertisement
बाल संस्कार केंद्र के आचार्यों के बीच मासिक कार्यशाला का आयोजन
संवाददाता : बरही
डॉ बसंत दिगम्बर अगासे स्मृति न्यास हजारीबाग के माध्यम से बरही खण्ड के अंतर्गत संचालित चार सेवा मुहल्ला (रामनगर, शबरी नगर, पुरहारा एवं तुरिया टोला पडिरमा के शिक्षकों के बीच एक दिवसीय मासिक कार्यशाला सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यशाला में इस बार विशेष रूप से से भामाशाह सरस्वती विद्या मन्दिर के दो आचार्या जुली एवं विनिता जी द्वारा योगासन, खेल, गीता श्लोक, गीत, वंदना एवं अन्य संस्कार पक्ष के बिन्दुओं पर अभ्यास कराया गया।
Advertisement
सेवा भारती के सचिव राहुल केशरी ने कहा कि आगामी माह की कार्यशाला में संस्कार केंद्र के बच्चों सहित सम्मिलित की योजना है। क्षेत्र सहसेवा प्रमुख त्रिवेणी साव ने बच्चों के शैक्षणिक व शारीरिक गुणवत्ता विकास के लिए छोटे-छोटे अनेक नुस्खे का अभ्यास कराएं। मौके पर बाल संस्कार केंद्र के आचार्या मौजूद रहे।