January 12, 2025
Jharkhand News24
प्रखंड

मो जहांगीर अंसारी को ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस झारखंड के प्रदेश महासचिव बनाए जाने बधाइयों का लगा ताता

Advertisement

मो जहांगीर अंसारी को ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस झारखंड के प्रदेश महासचिव बनाए जाने बधाइयों का लगा ताता

मोमिनो के सामाजिक बेदारी, शैक्षणिक विदरी के लिए प्रयासरत एवं संघर्षरत रहूंगा : मो जहांगीर अंसारी

संवाददाता : बरही

ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस झारखंड के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज अंसारी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद मंजूर अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आबिद अली, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अनवार अंसारी, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद सगीर अंसारी, राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर अनवर हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शहादत हुसैन, इदरीस अंसारी के प्रति धन्यवाद व्यापित किया एवं उनका शुक्रिया अदा किया । श्री अंसारी ने कहा कि जिस तरह से हाजी अब्दुल रजाक अंसारी एवं बाबा ए कौम अमानत अली ने मोमिन कॉन्फ्रेंस की खिदमत कर अपने समाज के लोगों की सेवा कर समाजिक बुराई एवं शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जो खिदमत किए हैं उनके नक्शे कदम पर चलकर मैं मोमिन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मोमिनो के सामाजिक बेदारी, शैक्षणिक विदरी के लिए प्रयासरत एवं संघर्षरत रहूंगा।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि जिस विश्वास एवं निष्ठा से उन पर भरोसा किया गया है मैं उनके विश्वास को कायम रखूंगा और मोमिन कॉन्फ्रेंस को गांव गांव तक पहुंचाने का काम करूंगा। न सिर्फ हजारीबाग बल्कि संपूर्ण झारखंड से मोहम्मद जहांगीर अंसारी को बधाई दी जा रही है जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर से मोहम्मद अशफाक आलम, सगीर अंसारी, अधिवक्ता गुलरेज अंसारी, रांची से मोहम्मद शमीम जावेद, इंतेशाम अली, कोडरमा से फैयाज कैसर, मोहम्मद नजरुल अंसारी, चतरा से हाजी मोहम्मद जैनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद निसार अंसारी, बरही से मोहम्मद तौकीर रजा, हजारीबाग से अधिवक्ता मोहम्मद आफताब आलम, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी, मोहम्मद माशूक मोहम्मद बाबर डॉक्टर रब्बानी अंसारी, मोहम्मद मंसूर आलम अधिवक्ता मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, मोहम्मद फिरोज अंसारी, नुरुल हुदा, अमीनुल हक अंसारी एवं अन्य ने बधाई दी।

Related posts

कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति के सदस्यों ने नए अंचलाधिकारी का किया स्वागत

jharkhandnews24

पूर्व मंत्री, बिहार सरकार के पार्थिव शरीर का छोटारायकमान गांव में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

jharkhandnews24

डिवाइन पब्लिक स्कूल में परीक्षा पे चर्चा को लेकर गोष्ठी का आयोजन. एहसानुल हक ने बच्चो को दिए टिप्स

reporter

छठ के मौके पर सांसद ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य,

jharkhandnews24

धूमधाम से की गई तो बाबा दुबे की वार्षिक पूजा

jharkhandnews24

हर घर नल जल योजना से पेयजल की समस्या से प्रखंड वासियों को मिलेगा राहत, समिति की बैठक में हुआ चर्चा

jharkhandnews24

Leave a Comment