May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

वेक्टर क्लासेस का 10वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से संपन्न, 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिली विदाई

Advertisement

वेक्टर क्लासेस का 10वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से संपन्न, 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिली विदाई

बरही में दस सालों से शिक्षा के प्रति समर्पित संस्थान

संवाददाता : बरही

बरही पूर्वी पंचायत भवन में वेक्टर क्लासेस कोचिंग संस्थान का दसवां स्थापना दिवस 27 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मानने के साथ ही 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अयोजन किया गया जिसमे संस्थान की छात्रा रूहत फातमा, सानिया प्रवीण, सचिन कुमार, सिया कुमारी, काजल कुमारी, मुस्कान कुमारी द्वारा विभिन्न विषयों पर जैसे वर्तमान शिक्षा व्यवस्था, देश की हालात, ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों में अच्छी शिक्षा का उत्थान सहित वेक्टर क्लासेस संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं के लिए दी जा रही इंटर विज्ञान की बेहतरीन शिक्षा आदि विषयों पर गंभीरता पूर्वक बातें रखी गईं। कार्यक्रम के दौरान 12वीं के छात्र आशीष यादव, रुहत फातिमा, अश्विनी कुमारी, आनिशा कुमारी, ईशा कुमारी, काजल कुमारी, सिमरन, मुस्कान कुमारी, तानिया प्रवीण, तलत प्रवीण, रिफत, पवन यादव, मनीष यादव, सौरव केसरी, अफसर, तोफिक,अमित यादव, आनंद कुमार,सचिन कुमार को संस्थान की ओर से मोमेंटो देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। वेक्टर क्लासेस संस्थान बरही में 11वीं व 12वीं इंटर विज्ञान के विद्यार्थियों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यह दस वर्षों के सतत प्रयास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य का परिणाम है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक की अगुवाई व सम्मनित अतिथियों की उपस्थिति में बुके भेंट कर दसवीं वर्षगांठ का केक काटा गया। इस संस्थान के निदेशक दीपक गुप्ता एक सुशिक्षित युवा ही नहीं, एक उत्साही समाजसेवी भी हैं। वेक्टर क्लासेज के स्थापना दिवस पर संस्थान परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कोटा के मोटिवेनेशन शिक्षक रघुनाथ चौधरी, समाजसेवी मनान वारसी, विधायक प्रतिनिध सुनील कुमार साहू, बरही पूर्वी मुखिया छोटन ठाकुर, धमना मुखिया गोविंद साव, पप्पू चंद्रवंशी शामिल हुए। उन्होंने निदेशक दीपक गुप्ता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षण में लगातार गुणात्मक सुधार और विशिष्टता लाने का मार्गदर्शन देते हुए ने कहा की छात्र जीवन में दो रूप के मित्र होते है लेकिन सिर्फ मुझे अपने जीवन अच्छी बातों को अपनाना है, बुरे को त्यागना है, जीवन में अपनी मुकाम को हासिल करने के लिए बुरे लत और नशा से दूर रहें। मोटिवेशन टीचर रघुनाथ चौधरी ने कहा कि शिक्षा समर्पण मांगती है। किसी तरह से परीक्षाएं पासकर आप शिक्षित तो कहला सकते हैं, पर ज्ञानी, स्कॉलर नहीं। इसलिए समर्पित होकर शिक्षा ग्रहण करें, तभी आप असल में उज्जवल बन सकते हैं। सेमिनार के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मानन वारसी ने कहा कि विद्यार्थियों को वैसे तो स्कूल में सभी विषयों के क्लासेस मिलती है, लेकिन वर्तमान प्रतिस्पर्धी परिवेश में कई विद्यार्थियों पर विशेष क्लासेस की भी आवश्यकता होती है। ऐसे में वेक्टर क्लासेस जैसे संस्थान विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन को सफलता की रफ्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों से अपने शैक्षणिक जीवन के अनुभव साझा की। उन्होंने कहा कि शिक्षित और सफल होने के लिए कोई शोर्टकट नहीं होता। परीक्षा में चिटिंग से बेहतर है असफल हो जाना। यदि यह मन में ठान लें और दृढ़संकल्प कर लें तो समझो कि आपको सफल और प्रतिभावान होने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुखिया गोविंद साहू ने निदेशक दीपक गुप्ता और वेक्टर क्लासेज के सभी शिक्षकों को नौवीं स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी का अवसर है कि यह संस्थान अपनी सफलता के दशवी वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे संस्थान की वजह से ही बरही मे शैक्षणिक माहौल समृद्ध हो रहा है।                                                                        कार्यक्रम का संचालन संस्थान के शिक्षक दामोदर शर्मा ने किया।
वही धन्यवाद ज्ञापन में संस्थापक दीपक गुप्ता ने कहा की इस संस्थान से निकलकर 2014 से कई छात्र देश के कई बड़े शिक्षण संस्थान में पठन- पाठन कर रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में छात्र कई कंपनियों में कार्यरत हैं, जो हमारे लिए गौरव का विषय है। आगामी समय से संस्थान नई तकनीक से शिक्षा प्रदान करने वाली है। 12 वीं छात्रों को एग्जाम को लेकर कई टिप्स दिये। बरही पूर्वी मुखिया छोटन ठाकुर, धमना मुखिया गोविंद साहू, युवा समाजसेवी मनोहर यादव, संपादक रितेश कुमार, बरही पत्रकार संघ अध्यक्ष राजदेव कुमार, बरही पत्रकार क्लब अध्यक्ष अनुज यादव, राजू राणा, कृष्णा यादव, सोनू प्रजापति, अनुज सिंह सहित संस्थान के शिक्षक राजेश कुमार, रघुनाथ चौधरी, अधीर मण्डल,आदिल खुर्सिद, पंकज कुमार, आर्यन गुप्ता, गोविंद यादव, पंकज कुमार के साथ सभी छात्र वा कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

सामाजिक संस्था युवा की और से हिंसा व भेदभाव के खिलाफ चाकड़ी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

hansraj

गौरियाकरमा पंचायत में मेरी माटी मेरा देश पर हुए कई कार्यक्रम, अमर वीर, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों एवं सेना के जवानों के प्रति मान सम्मान देने को लेकर लिया शपथ

jharkhandnews24

प्रखंड के सभी डीलर 01 अगस्त से मशीन बंद करने का लिया संकल्प, सौपे गये ज्ञापन

jharkhandnews24

धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने बच्चों के बीच पोशाक का किया वितरण

jharkhandnews24

हर हाथ को काम और हर एक को शिक्षा से ही देश आत्मनिर्भर होगा : कविता

jharkhandnews24

विष्णुगढ़ के चलखरी खुर्द में बबु नी प्रसाद महतो का 29वां शहादत दिवस मनाया गया

jharkhandnews24

Leave a Comment