22 जनवरी को शराब,चिकन, मटन दुकाने बंद रखने का अपील! – युवा भाजपा नेता अमित कुमार गुप्ता!
!हम आपका राम सबका !
केरेडारी से सनोज महतो कि रिपोर्ट !
केरेडारी भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में विश्व धरोहर और देश के गौरव रूप में बना रहे प्रभु श्री राम मंदिर में सूर्यवंशी मर्यादा पुरुषोत्तम सृष्टि के पालन करता कों कण कण में बसने वाले प्रभु श्री राम लाला का पुनर्स्थापना हेतु हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के हाथों से होने जा रहा है! लगभग 500 सालों का इंतजार अब 22 जनवरी को खत्म होने जा रहा है! प्रभु श्री राम भारत के जनमानस के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के जनमानस के आस्था और मर्यादा के प्रतीक है! 22 जनवरी जो भी आदरणीय पूज्यनीय सम्मानित अयोध्या धाम नहीं जा पा रहे हैं
वे सभी अपने-अपने घरों में अपने-अपने गांव के मंदिरों में अपने-अपने शहर के मंदिरों में विधि विधान से पूजा कर दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाए! हम सबका जीवन धन्य हो जो हम सभी अपने आराध्या प्रभु श्री राम को उनके मूल्य स्थानीय पर विराजते हुए देखेंगे मैं अपने हजारीबाग जिले केरेडारी प्रखंड के समस्त व्यापारियों एवं शराब की दुकान चिकन मटन मछली की दुकान बंद रखने को अपील कर रहा हूँ ! भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री अमित कुमार गुप्ता ने और साथ ही साथ कहा कि सभी से निवेदन कर रहा हूं कि प्रभु श्री राम लाला के पूर्ण स्थापना के पावन शुभ अवसर पर अपने-अपने घरों में और नजदीकी मंदिरों में जाकर धूमधाम से दीपोत्सव मनाये!