May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर लाश सड़क पर रख किया जाम

Advertisement

ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर लाश सड़क पर रख किया जाम

त्रिवेणी सैनिक मृतक के परिजन को 6 लाख व एक रोजगार का आश्वासन दिया

बड़कागांव रितेश ठाकुर

रविवार की शाम लगभग 5:30 त्रिवेणी सैनिक कंपनी के वर्करों को ले जा रही कृष्णा बस एवं हजारीबाग विपरीत दिशा से आ रही टर्बो वाहन की भिड़ंत में टर्बो ड्राइवर का मौके पर ही मौत हो गई। टर्बो ड्राइवर मिर्जापुर गांव निवासी 25 वर्षीय परवेज के रूप में किया गया। वहीं कृष्णा बस के ड्राइवर व सवार लगभग 10 लोग घायल हो गए जिसमें कंपनी के कई वर्करों को भी गंभीर चोट आई है। सभी घायलों का इलाज हजारीबाग हॉस्पिटल में किया जा रहा है। टर्बो ड्राइवर की मौत हो जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा रविवार 6:30 से मुआवजे एवं रोजगार की मांग को लेकर सड़क पर लाश रख कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोड एवं कन्वेयर बेल्ट को तकरीबन 22 घंटे तक बंद कराया व आंदोलन किया। कंपनी और ग्रामीणों के बीच वार्ता के पश्चात सोमवार 3:30 बजे समझौते के बाद सड़क जाम को हटाया गया। कंपनी की ओर से घटनास्थल पर ही मृतक के परिजन को 6 लाख रुपए तथा एक रोजगार देने का आश्वासन पर सहमति बनी। तत्पश्चात पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से हजारीबाग भेज दी। परवेज की मौत से परिजन का रो रो कर बुरा हाल था। परवेज घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह अपने पीछे पत्नी दो संतान समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया। सड़क जाम में कोयला हाईवा की लंबी कतार लगी हुई थी। उक्त मामले की समाधान के लिए बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडे, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, डाड़ीकला थाना प्रभारी मनीलाल सिंह, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, निर्मला देवी, जिप सदस्य सुनीता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, उप प्रमुख वचन देव कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौबे, पंसस उपेंद्र प्रसाद ,मुखिया पारसनाथ प्रसाद, समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने शुरू किया संगठन विस्तार, हुआ नागी पंचायत का गठन

jharkhandnews24

आईसीएआर गोरियाकरमा के सौजन्य से निःशुल्क हायब्रिड धान, अरहर एव सब्जी बीज सहित खरीब फसल का किया गया वितरण

jharkhandnews24

13 पंचायतो में से 6 पंचायतों के पंचायत सचिवालय भवन के मरम्मती एवं चारदिवारी निर्माण कार्य को किया गया शिल्यानास

jharkhandnews24

कोनहराकला गांव के मुख्य सड़क पर जल जमाव को देखते हुए मुखिया ने निजी खर्च पर भरवाया गढ्ढा

jharkhandnews24

देश में सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है- डॉ आरसी मेहता

jharkhandnews24

बरही गया रोड में बद्रीनाथ मंदिर के तर्ज पर बन रहा भव्य दुर्गा पंडाल

jharkhandnews24

Leave a Comment