May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

488 साल पुराना है नाला का गड़ेर दुर्गापूजा

Advertisement

488 साल पुराना है नाला का गड़ेर दुर्गापूजा

झारखंड न्यूज 24
नाला
बासुदेव

दुर्गापूजा महोत्सव के अवसर महालया प्रारंभ होते ही प्रखंड क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का वातावरण बनने लगा है ।
नवरात्र पूजा से माता रानी के मंदिर और पूजा पंडाल में भक्ति गीत गूंजने लगी है। क्षेत्र के सभी मंदिरों में साफ सफाई एवं रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है।
गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय के नीचे पाड़ा स्थित गड़ेर दुर्गापूजा के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू किया गया है । 1535 ईo में यानी मुगल काल में यहां राजघराने की विधि से पूजा-पाठ शुरुआत हुई है और अब भी जारी है ।
सनद रहे कि शक्ति उपासक ठाकुर बुद्धदेव सिंह के द्वारा इस मंदिर का निर्माण कर पूजा-अर्चना वैदिक रीति रिवाज से प्रारंभ किया गया है। अब भी दूर दराज से महिला, पुरूष श्रद्धालु मन्नत लेकर नियमित मां के दरबार आते हैं ।
करीब पांच सौ साल पुराना यहां के देवी माता का दरबार क्षेत्र में प्रगाढ़ आस्था का केंद्र है ।
गड़ेर दुर्गा मंदिर में मां की अपार महिमा एवं कृपादृष्टि
का क्षेत्र में अलग पहचान है।
ऐसी मान्यता है कि मन्नते करने वाले कभी निराश नहीं होते है।
कालांतर में बुद्धदेव राजा के वंशज के द्वारा इस पूजा संचालन होता आ रहा है । सजावट से लेकर रंगाई पोताई भी सिंह परिवार के देख रेख में संपन्न होता है जिससे नागरिक व श्रद्धालुओं में खुशी है ।
मंदिर के सेवाइत सुकुमार सिंह, विजय कुमार सिंह एवं राम प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना काल के कारण श्रद्धालुओं के मन में उत्साह का अभाव रहा। लेकिन इस बार आसपास क्षेत्र के लोगों में अपार खुशी है। इसबार मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है।

Advertisement

Related posts

अदाणी फॉउंडेशन ने गोद लिए टीबी के 60 मरीजों को प्रदान किए अंतिम चरण के पोषण किट

jharkhandnews24

चामुदोहर में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया सड़क. मानव विकास संस्था ने लोगों के बीच किया कीट वितरित

reporter

गाँव – गाँव में पढ़ाना होगा संविधान, जानना होगा झारखंड का इतिहास, हर पंचायत में खोलने होंगे बड़े – बड़े लाइब्रेरी

jharkhandnews24

कैलाश मेहता पर गेहूं एवं पानी पाइप तार जलाने का लगाया आरोप

jharkhandnews24

खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली (SGFI) प्रतियोगिता की विजेता खिलाड़ी एथलेटिक्स शिविर में प्रशिक्षण लेने के लिए राँची हुए रवाना

jharkhandnews24

कटकमसांडी के हटकोना उप स्वास्थ्य केंद्र में 200 लोगों ने किया योगा

jharkhandnews24

Leave a Comment