May 14, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली (SGFI) प्रतियोगिता की विजेता खिलाड़ी एथलेटिक्स शिविर में प्रशिक्षण लेने के लिए राँची हुए रवाना

Advertisement

खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली (SGFI) प्रतियोगिता की विजेता खिलाड़ी एथलेटिक्स शिविर में प्रशिक्षण लेने के लिए राँची हुए रवाना

सिसई कृष्णा कुमार साहु

मेधा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेलगांव रांची में आयोजित खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली (SGFI) प्रतियोगिता 2023 – 24 के विजेता खिलाड़ियों का चयन एथलेटिक्स कैम्प में प्रशिक्षण के लिए सिसई प्रखंड से नेहा कुमारी, रूपंती कुमारी, आकांक्षा टोप्पो, सोनामनी कुमारी और गुमला से रौशन कुजूर एवं रेबिका तिर्की का चयन हुआ है। यह प्रशिक्षण शिविर 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय (SGFI) प्रतियोगिता 2023 – 24 में राज्य टीम की भागीदारी के पूर्व दिनांक 22 नवंबर से 12 दिसंबर 2023 तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेलगांव राँची में किया गया है।

Advertisement

कैम्प के लिए चयनित होने पर सभी खिलाड़ी एवं उनके परिजन उत्साहित है। रांची रवाना होने के समय खिलाड़ियों ने कहा कि हम सभी अपना 100% परफॉर्मेंस देकर प्रखंड और गुमला जिला का नाम रौशन करेंगे। नेहा कुमारी ने अपना सलेक्शन होने पर जिला प्रशासन और रोहित शर्मा के प्रति आभार प्रकट की और कहा कि मैं गरीब किसान मजदूर परिवार से हूं और मेरे माता-पिता गांव में रहकर खेती बारी का काम करते है। उन्होंने कहा कि इवेंट में अपना शत प्रतिशत परफॉर्मेंस दूँगी और प्रखंड और जिला का नाम रौशन करूँगी। खिलाड़ीयों को महाबीर राम लोहरा (अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं नवजीवन खेलकूद क्लब के संरक्षक), दीपक अधिकारी (नवजीवन खेलकूद क्लब सिसई के सचिव), रोहित शर्मा (सिद्धू कान्हु युवा खेल क्लब सिसई के अध्यक्ष सह नवजीवन खेलकूद क्लब के उप सचिव), निर्मला कुमारी (एथलेटिक्स प्रशिक्षक) ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रांची रवाना किया।

Related posts

सांप के डंसने से महिला की स्थिती गंभीर. रेफर

hansraj

जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के सहयोग से शिवाडिह-सोनपुरा मुख्य पथ को अतिक्रमण से मुक्त किया गया

jharkhandnews24

बेहतर वातावरण दें बच्चों को ताकि नियमित स्कूल जायें:-उपायुक्त

jharkhandnews24

विधायक अमित यादव ने गरीब कि बेटी की शादी करवा मिसाल पेश किया

jharkhandnews24

युवा नेता कृष्णा यादव ने पुलिस कस्टडी में हुए युवक की मौत का किया निंदा

jharkhandnews24

मुखिया नीलम देवी ने की जरहिया स्कुल व आंगनबाड़ी केंद्र में पोशाक का वितरण

jharkhandnews24

Leave a Comment