May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

बेहतर वातावरण दें बच्चों को ताकि नियमित स्कूल जायें:-उपायुक्त

Advertisement

बेहतर वातावरण दें बच्चों को ताकि नियमित स्कूल जायें:-उपायुक्त

नौडीहा बाज़ार//पप्पू यादव

जिला स्तरीय ‘स्कूल रूआर-2023 की बैठक सम्पन्न..

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में जिला स्तरीय ‘स्कूल रूआर-2023 बैठक’ का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त पलामू श्री आंजनेयुलु दोड्डे ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त पलामू के साथ पलामू उप विकास आयुक्त श्री रवि आनंद,सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश साह, पलामू डी.ई.ओ.,पलामू डी.एस.ई., विश्रामपुर विधायक प्रतिनिधि श्री रामचन्द्र यादव, हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि श्री अजित सिंह,पांकी विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश मेहता व पाटन विधायक प्रतिनिधि श्री अरूण दूबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत भाषण पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अनिल कुमार चौधरी ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मनोज कुमार ने किया। जबकि संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि शिक्षा,सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और ‘स्कूल रूआर-2023’ एक महत्त्वाकांक्षी अभियान है। इसे सामूहिक सहभागिता से सफल बनाना है। हमारे पास बेस्ट शिक्षक हैं तो परिणाम भी बेस्ट होना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक स्टेकहोल्डर्स का आह्वान करते हुए कहा कि आपके पास एक मौका है कि आप सब एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्य में अपनी ईमानदार भूमिका निभायें। हम मिलकर ऐसा वातावरण बनायें कि बच्चे नियमित स्कूल जायें। उनकी बेहतर शिक्षा में कोई कोताही न हो।

पी.पी.टी.के माध्यम से ए.पी.ओ.श्री अशोक कुमार रजक ने स्कूल रूआर-2023 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्तर पर इसे 15 जुलाई 2023 तक चलाया जायेगा। इस दौरान सुनिश्चित हो कि सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हो जाय तथा उनका ठहराव हो। वहीं ए.पी.ओ.श्री जान मुथू ने शिशुपंजी के अद्यतीकरण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सभी विधायक प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में सक्रिय सहयोग के लिए संकल्प प्रकट किया।

बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावे, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बी.पी.ओ., बी.पी.एम.,बी.आर.पी.,सी.आर.पी., शिक्षकगण सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसे सफल बनाने में ए.डी.पी.ओ.उदय कुमार सिंह, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अमृता सिंह, हरेंद्र तिवारी,बी.ई.ई.ओ बलराम पाठक, जीतवाहन सिंह,महेंद्र प्रजापति, रामानंद सिन्हा,शिक्षा कर्मी शादाब हुसैन,राजीव चौबे,मुकेश कुमार सिन्हा,वीरेन्द्र तिवारी, रामसरेख पाण्डेय, विजय कुमार शुक्ल,जावेद अंसारी व विनोद तिवारी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Related posts

तपती धूप में खुद को तपा रहें हैं बीजेपी सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल

jharkhandnews24

मलकोको पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

पेलावल विकास मंच ने किया पेलावल दक्षिणी पंचायत स्थित नौ अर्धनिर्मित जलमिनारों का निरीक्षण

jharkhandnews24

बरकट्ठा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

jharkhandnews24

डिवाइन स्कूल के एनसीसी कैडेट ने छठ घाटों में चलाया सफाई अभियान

jharkhandnews24

हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने महामाया बागेश्वरी माता का किया दर्शन

jharkhandnews24

Leave a Comment