May 22, 2024
Jharkhand News24
जिला

झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ ने निकाला राज्य स्तरीय रैली , मुख्यमंत्री के नाम सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र

Advertisement

झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ ने निकाला राज्य स्तरीय रैली , मुख्यमंत्री के नाम सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट लोहरदगा

 

Advertisement

झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ, झारखण्ड की राज्य स्तरीय रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नाम छः सूत्री मांगपत्र बुधवार को सौंपा गया। वही झारखण्ड राज्य चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले राज्य के कोने-कोने से सभी जिला,अनुमण्डल व प्रखण्ड के सभी विभागों के चतुर्थवर्गीय कर्मियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में यह कहा गया है कि झारखण्ड सरकार के तमाम विभागों में कार्यरत नियमित चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर तृतीय वर्ग के पद पर एक मुश्त पद प्रोन्नति प्रदान किया जाए।

झारखण्ड निर्माण से ही झारखण्ड सरकार हमारी उपेक्षा बरती जा रही है। अविभाजित बिहार से ही वर्ग 4 के कर्मियों को वर्ग 3 के पद पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर प्रोन्नति दी जाती रही है। लेकिन झारखण्ड निर्माण के बाद झारखण्ड सरकार ने किसी भी चतुर्थवर्गीय कर्मी को प्रोन्नति प्रदान नहीं किया है, जबकि वर्तमान में बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की पूर्व की भांति तृतीय वर्ग में प्रोन्नति दी जा रही है।10 वर्षों की सेवा के उपरान्त चतुर्थवर्गीय कर्मियों को ग्रेड पे 2400/रू० दिया जाय, चतुर्थवर्गीय कर्मियों को वर्दी की सुविधा प्राप्त है। महंगाई के अनुरूप भत्ता में सुधार करते हुए कपड़े के लिए 5,000/-रू० एवं घुलाई के लिए 250/- रू० भुगतान किया जाय,चतुर्थवर्ग के पदों पर अनुबंध, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की अधिकता है, सरकार के नीति के अनुरूप 10 वर्षों की सेवा पर सेवा नियमित की जानी है, विलम्ब की हालत में उक्त पद पर कार्यरत कर्मी को सेवा नियमन तक पूर्ण वेतन भत्ता स्वीकृत किये जायें,शिक्षण भत्ता, परिवहन भत्ता, मोबाईल भत्ता सभी कर्मियों के लिए लागू किये जायें, चतुर्थवर्गीय कर्मी अल्पवेतन भोगी कर्मी है, इसलिए बीमा लाम 50 (पचास) लाख रूपये दुर्घटना के मामले में स्वीकृत किये जायें। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष

सहदेव प्रसाद कुशवाहा, रुपने कुमार कर्मकार,सपना कुमार कर्मकार समेत बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे।

Related posts

बाईस पड़हा का एक दिवसीय बैठक हुआ संपन्न

hansraj

दुर्गा सोरेन सेना का गोमिया प्रखंड के बरैया पंचायत कमेटी गठित

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा ने नई दिल्ली में की वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति बैठक की अध्यक्षता

jharkhandnews24

आरोग्यम आई केयर यूनिट द्वारा सेवा सदन बरकट्ठा मे लगाया गया निःशुल्क आंख जांच शिविर, 286 मरीजों ने लिया लाभ

jharkhandnews24

सांसद जयंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बच्चों को उपलब्ध करवाया राशन

jharkhandnews24

डाक्टर नही पहुचे तो एमपीडब्लू ने ईलाज किया

hansraj

Leave a Comment