May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि

Advertisement

कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि

हजारीबाग –

गुरुवार को लालबहादुर शास्त्री के 58 वे पुण्यतिथि के अवसर पर हजारीबाग महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के अध्यक्षता में कृष्ण बल्लभ आश्रम कांग्रेस कार्यलय में कांग्रेसजन के उपस्थित में श्रद्धा सुमन, श्रद्धा फूल माला चढ़ाया गया और गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा और इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि भारत के दूसरे प्रधान मंत्री की पुण्यतिथि मनाई गई। उनका निधन इसी दिन 1966 में ताशकंद, उज्बेकिस्तान में हुआ था।उन्होंने देश के लिए 30 से अधिक वर्ष समर्पित किये और उन्हें महान निष्ठावान और सक्षम व्यक्ति के रूप में जाना जाने लगा।

Advertisement

वह महान आंतरिक शक्ति वाले, विनम्र और सहनशील व्यक्ति थे। वह लोगों की भाषा समझते थे और देश की प्रगति के दूरदर्शी व्यक्ति थे। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल वीर शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पूरे देश को प्रेरणा देती है। उन्होंने ‘जय युवा-जय किसान’ के ओजस्वी नारे से देश के किसानों और किसानों का दलित समाज को संबोधित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान,साजिद हुसैन,कृष्णदेव प्रसाद सिंह,बिजय सिंह,सदरुल होददा,मो मुस्ताक,टीभा महतो,प्रीतम साव,धीरेंद्र पांडेय,अजित सिंह ,अमर सिंह यादव आदि सैकड़ों कांग्रेसगण उपस्थित रहे ।

Related posts

अग्निपथ योजना का जो लोग विरोध कर रहे वो लोग कभी विद्यार्थी हो ही नही सकते है

hansraj

चार से पांच बार लगा रहे अंगूठा तब मिल पा रहा राशन

hansraj

विभावि छात्र सेवा बंद टोटो को शुरू करने की मांग : साजन मेहता

jharkhandnews24

रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर बेसरा देवी मंडप में भक्ति जागरण कार्यक्रम का रंगारंग रहा

hansraj

उपायुक्त ने पाटन व पड़वा के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

hansraj

भवनाथपूर प्रमुख व उप प्रमुख व उप मुखिया निर्वाचन के लिए तिथि निर्धारित

hansraj

Leave a Comment