May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

मासीपीढ़ी गांव के घर-घर पहुंचें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूजित अक्षत किया भेंट

Advertisement

मासीपीढ़ी गांव के घर-घर पहुंचें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूजित अक्षत किया भेंट

22 जनवरी को अयोध्या में पधारेंगे रामलला, हजारीबाग में भी मानेगा उत्सव : मनीष जायसवाल

संवाददाता : हजारीबाग

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र के रूप में पूजित अक्षत, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चित्र और स्नेह निमंत्रण पत्र का गुरुवार को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 स्थित ग्राम मासीपीढ़ी में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल की अगुवाई में घर-घर जाकर भेंट पहुंचाया गया। यहां सर्वप्रथम मासीपीढ़ी चौक पर पुरे ग्रामीण भक्तिभाव से एकजुट हुए। सभी हाथों में भगवा ध्वज और माथे पर जय श्रीराम का पट्टा बांधकर मंगल गीत और रामधुन पर गाजे- बाजे के साथ थिरकते हुए विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत किया।

Advertisement

तत्पश्चात मासीपीढ़ी मंदिर में अक्षत का पूजन-अर्चन करने के उपरांत विधायक मनीष जायसवाल संपूर्ण ग्राम वासियों संग घर- घर पहुंचकर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम लला के मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन को उत्सव के रूप में मनाने और घर- घर सजाने, दीप जलाने एवं मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान का अयोजन करने का अपील किया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल से निमंत्रण पाकर संपूर्ण ग्रामवासी बेहद उत्साहित दिखे। सदियों बाद राम लला के आगमन पर सनातनियों में बेहद खुशी का माहौल है। हजारीबाग राममय हो रहा है। हर तरफ़ उत्साह और उमंग व्याप्त है। पूजित अक्षत को बड़े ही श्रद्धाभाव से श्रद्धालु माथे में लगाकर रख रहें हैं। जिसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही स्थानीय मंदिरों में भी पूजन किया जायेगा ।

रंजित सिंह, स्थानीय वार्ड पार्षद सह समाजसेवी अविनाश यादव, अमर सिंह, दिलीप यादव, किशोर राणा, रणधीर कुमार, संदीप राणा, धीरज मंडल, अवध मण्डल, सरयू, माईकल, राकेश प्रसाद, कुलदीप कुमार, अनमोल साव, विजय प्रजापति, रघु प्रजापति, राजू प्रजापति, चरका साव, बीरू, विनोद, शंभू, मिकू, कार्तिक, विजय राणा, रविन्द्र कुमार, राजकुमार प्रजापति, पवन कुमार, महेंद्र कुमार, चंदन, सीताराम, विष्णु, अमन, संतोष, नरेश, सूरज, तिलेश्वर, सूरज, मंजू देवी, कौशल्या देवी, नूतन, शिल्पा कुमारी, तान्या कुमारी, अभिलाषा, निकिता, सुमन, अनीता, सबिता, मुनिया, रेणु, बेबी, ललिता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Related posts

अखिल झारखंड छात्र संघ देवघर जिला कमिटी का हुआ गठन व विस्तार

jharkhandnews24

धीरेंद्र शास्त्री जल्द आएंगे झारखंड

jharkhandnews24

आज़ादी के 70 वर्षों बाद भी बनी है पानी की समस्या

hansraj

जैक 12वीं आर्ट्स में धनबाद की कशिश परवीन और कॉमर्स में श्रृष्टि कुमारी ने किया टॉप, आर्ट्स में 8वें स्थान पर 6 लड़कियां

jharkhandnews24

सदर विधायक ने किया ज्योति कॉस्मेटिक्स ‌का उद्घाटन

hansraj

मंत्री के संज्ञान के बाद डुमरसोता गांव में पहुंचा एंबुलेंस। भोला राम को इलाज के लिए लेकर हुआ रवाना।

hansraj

Leave a Comment