सदर विधायक ने किया ज्योति कॉस्मेटिक्स का उद्घाटन
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग/झारखंड- हजारीबाग शहर लगातार विकास की ओर अग्रसर हैं। खाद्य पदार्थों और कपड़ो के कई ब्रांडेड और नामचीन ब्रांड के फ्रेंचाइजी खुलने के बाद अब फैशन ज्वेलरी, ब्राइडल कलेक्शन, कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट और एक्सेसरीज के बेहतर कलेक्शन का नवीन प्रतिष्ठान मालवीय मार्ग के झंडा चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप सिंह कॉम्प्लेक्स में ज्योति कॉस्मेटिक्स खुला।
ज्योति कॉस्मेटिक्स का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को विधिवत रूप से फीता काटकर किया। प्रतिष्ठान संचालक उज्ज्वल कुमार ने बताया कि अब अब दिल्ली, मुम्बई, जयपुरी की चूड़ियों का कलेक्शन एक छत के नीचे होगा हजारीबाग में उपलब्ध होगा साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फैशन ज्वैलरी का भी विशाल कलेक्शन हमारे यहां उचित दर पर उपलब्ध होगा। विधायक मनीष जायसवाल ने नवीन प्रतिष्ठान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और संचालक समूह को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी ।
मौके पर संचालक समूह में कृष्णा लाल, मनोज कुमार, उज्जवल कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद कमल गोप, भाजपा नेता आदित्य शरद, दीपक गुप्ता, ऋषि शर्मा, अतिशय जैन, ज्योति कुमारी, संगीता रानी, रौशन कुमार, प्रभु लाल, कृष्णा लाल, कलावती देवी, जितेंद्र, अमित, सानू और विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।