May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

डुमरौन शाखा में मनाया गया धूमधाम से यूको बैंक का 82 वाँ स्थापना दिवस

Advertisement

डुमरौन शाखा में मनाया गया धूमधाम से यूको बैंक का 82 वाँ स्थापना दिवस

मुद्रा ऋण लेकर अपने व्यवसाय को अग्रसर बढ़ाकर अदायगी समय पर करें ग्राहक : सीधेश्वर कालिंदी

इचाक

इचाक प्रखंड के अंतर्गत डुमरौन पंचायत के बागी चौक में संचालित यूको बैंक का 82 वां स्थापना दिवस शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डुमरौन शाखा में 6 जनवरी को प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी वर्षगांठ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक सीधेश्वर कालिंदी एवं संचालन सहायक शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने किया। शाखा को रंग बिरेंगे गुब्बारा से सजाया गया. मौके पर समाजसेवी रामस्वरुप मेहता, शिवनन्दन मेहता व महेश प्रसाद मेहता ने स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। सैकड़ो खाताधारक को केक एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दी गई। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सीधेश्वर कालिंदी ने यूको बैंक के खाताधारक को गरिमामयी इतिहास की जानकारी दी। इन्होने बताया कि देश आजादी के पहले से ही यूको बैंक का सामाजिक दायित्वों को निभाने का काम किया है। आज 82 वर्षों का गरिमामयी उपलब्धियों के साथ यूको बैंक विकास के पथ पर अग्रसर है। समस्त जनता को बैंकिंग सुविधाएं के द्वारा कई योजनाए उपलब्ध करा रहे है। बशर्ते लाभुक को लाभ लेने की आवश्यकता हैं. मुद्रा ऋण के तहत अपने व्यवसाय को अग्रसर बढ़ाने का कार्य करे और इसकी अदायगी समय पर कर दे. सहायक शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने यूको बैंक के जमा ऋण सहित अन्य बैंकिंग योजनाओ की जानकारी भी दिया। साथ ही बताया कि ग्राहकों की जमा राशि का ही वितरण ऋण के तौर पर की जाती है। इसलिए ऋणधारको को अपने कर्तव्य निभाते हुवे बैंक की विश्वास पर खर्रा उतरना चाहिए कि वह अपने ऋण की वापसी ससमय पर कर दे। मौके पर मुख्य खजाची रामाशंकर कुमार, शाखा स्टाफ कृष्णाकांत दास, संदीप कुमार समेत सैकड़ो ग्राहक मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

मुखियाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

jharkhandnews24

डुमरी उपचुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी आजसू- गुड्डू यादव

jharkhandnews24

मधुबन गांव स्थित दुर्गा मंदिर में माता के दरबार में सोलह श्रृंगार चढ़ाया गया. शामिल हुए पूर्व विधायक जानकी यादव

jharkhandnews24

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुहर्रम पर्व की तैयारियों का लिया जायजा, शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

jharkhandnews24

देवनद दामोदर महोत्सव गंगा दशहरा के कार्यक्रम कि तैयारी के लिए उपस्थित हुए सलगी चाँपी में जमशेदपुर पूर्वी = विधायक सरयू राय

jharkhandnews24

90 गर्भवती महिलाओं का डा० गंगाशरण साह ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

jharkhandnews24

Leave a Comment