May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुहर्रम पर्व की तैयारियों का लिया जायजा, शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुहर्रम पर्व की तैयारियों का लिया जायजा, शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

संवाददाता : बरही

बरही में पवित्र त्योहार मुहर्रम अमन शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की तैयारी जोर शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में बरही विधायक उमाशंकर अकेला के स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि रिजवान अली एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बरही के कोनरा, रसोईया धमना, बरसोत सहित अन्य पंचायतो के विभिन्न मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के लोगों से मिलकर जायजा लिया एवं निरीक्षण किया गया। सरकार एवं प्रशासन के द्वारा मुहर्रम मनाने को लेकर जारी गाईडलान पर विशेष रूप से आपस में चर्चा करते हुए एक दुसरे से साझा किया। बताया कि सभी मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के लोगों ने सरकार एवं प्रशासन के द्वारा गाईडलाइन का पालन करते हुए त्योंहार मनाने के लिए एक स्वर में सहमति दी। विधायक प्रतिनिधि रिजवान अली ने कहा की मुहर्रम इस्लामिक नया साल का महिना है। इसी माह में हक और बातील के जंग में हजरत इमाम हुसैन ने हक के लिए अपने परिवार एवं अपनी शहादत दी और दिनेहक को सारी दुनियां में जिन्दा रखा। बातील के शरवारह का आज कोई नाम लेवा नहीं रहा। लेकिन हजरत इमामे हुसैन की मुहब्बत और शहादत आज सारी दुनियां के लोगों की जुबान और दिलों में है। जानकारी देते हुए आगे कहा कि बरही में मुहर्रम अपने आप में अनोखा है यहां मुस्लिम एवं हिन्दु सभी समाज के लोग मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे है जिसका जीता जगता उदाहरण है हरला गांव एवं मल्लाह टोली से हिन्दु परिवार के द्वारा तजियां निकालना। इस बार एक से बढकर एक तजियां, निशान एवं झांकी निकाला जाएगा। झाकी में आकर्षण का केन्द्र कोनरा पंचायत तारबंगला का चन्द्रयान रहेगा। निरीक्षण एवं जायजा में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि रिजवान अली, समाजिक कार्यकर्ता गुलजार अंसारी, आजाद हुसैन, मो इसरार, कोनरा से वसीम अंसारी, बबन, मो चांद, मो सौदागर, मो शहजाद, एसानुल हसन, मो अलिशान, मो अनवर, सरोईयाधमना से वरिष्ट समाजसेवि मो तस्लीम, तौकीर रजा, मो समीर, मो मिन्हाज, मो गनी , साबीर राय, खलील अंसारी, मो रियाज, इनायत अंसारी, बरसोत से सदर अनवर खलीफा, इमरान खान, फिरदौश खान, मुस्तरी खातुन, सलीम खान, जमीर खान सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Advertisement

Related posts

सत्संग से मन पवित्र होती है: सुनील कुमार दे

hansraj

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मनाया गया भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

jharkhandnews24

भोलेनाथ को जल चढ़ाकर वापस लौट रहे 2 कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत, 3 घायल

jharkhandnews24

रानीचुआं मुखिया मूर्ति देवी ने बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण

Umesh

औद्योगिक नगरी टंडवा में बड़े पैमाने पर हॉस्पिटल की व्यवस्था हो:-मुखिया संघ अध्यक्ष सुबेष राम

hansraj

हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन दीपाली स्पोटिंग बनी विजेता

hansraj

Leave a Comment