May 16, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी पूरी, आमने-सामने होगा सत्ता पक्ष और विपक्ष

Advertisement

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी पूरी, आमने-सामने होगा सत्ता पक्ष और विपक्ष

संवाददाता – हंसराज चौरसिया

रांची

Advertisement

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है । विपक्ष के रूख से स्पष्ट लग रहा है कि सदन की कार्यवाही बेहद ही हंगामेदार होगी । इधर सदन को शांतिपूर्ण संचालित कराने के लिए गुरुवार 14 दिसंबर को झारखंड विधानसभा में बैठकों का दौर जारी रहा । दिन के 12 बजे के करीब स्पीकर कक्ष में विधायक दल के नेताओं की बैठक हुई ‌ । यह पहला मौका था कि जब नेता प्रतिपक्ष इस बैठक में उपस्थित हुए । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुई इस बैठक में विधानसभाध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने 15 से 22 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष से सहयोग की अपील की और सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने के लिए सहयोग मांगा । शीतकालीन सत्र को लेकर हुई इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को सम्मानपूर्वक विधानसभा में बने नेता प्रतिपक्ष के चेंबर तक लाया गया । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने नए नेता प्रतिपक्ष को बधाई दी ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के द्वारा आने वाले सवाल का माकूल जवाब देने के लिए सरकार के द्वारा की गई तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष पूरी तरह से तैयार है और जो भी सदन में सवाल आएंगे उसका जवाब दिया जाएगा । नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के बयान से साफ लगता है कि सदन की कार्यवाही बेहद ही हंगामेदार होगी । विपक्ष सरकार से भ्रष्टाचार और युवाओं को नौकरी देने में विफल रहने के मुद्दे पर जवाब मांगने की तैयारी की है कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास और कार्यालय से आयकर विभाग के छापेमारी के दौरान मिले भारी भरकम राशि का मुद्दा भी उठाने की तैयारी में है नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि 4 साल के कामकाज से जनता इस तरह से उब चुकी है । वह इंतजार कर रहा है कि कब बैलेट पर मुहर लगाने का समय आएगा और झूठ-लूट की बुनियाद पर बनी इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएं । बहरहाल 22 दिसंबर तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के द्वारा सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट के अलावा कई महत्वपूर्ण विधेयक को भी लाने की तैयारी की गई है ।

Related posts

रांची- हावड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस : रेल मंत्री

jharkhandnews24

वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज, भारत-जापान होंगे आमने-सामने

jharkhandnews24

बाबूलाल ने डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- सुनील तिवारी और अनुरंजन अशोक को दें सुरक्षा

hansraj

रातू अंचल सीओ प्रदीप कुमार, कर्मचारी और एक दलाल को रिश्वत लेते हुए ACB ने किया गिरफ्तार

jharkhandnews24

ढिबरी, मोमबत्ती और बरतन लेकर भाजपा ने निकाली त्राहिमाम यात्रा

jharkhandnews24

भैरवी नदी में बहे पटना के दो युवक, लोगों ने बचाया, कहा- मां छिन्नमस्तिका ने दी नयी जिंदगी

jharkhandnews24

Leave a Comment