April 29, 2024
Jharkhand News24
देश 

देश में आम लोगों को मिलेंगी सस्ती दवाइयां, पीएम नरेंद्र मोदी का निर्देश- बढ़ाए जाएं जन औषधि केंद्र

Advertisement

देश में आम लोगों को मिलेंगी सस्ती दवाइयां, पीएम नरेंद्र मोदी का निर्देश- बढ़ाए जाएं जन औषधि केंद्र

एजेंन्सी

नई दिल्ली-

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से आज बातचीत की। बता दें कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई तमाम लाभकारी योजनाओं के मद्देनजर जनता को बीच जागरूकता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी ने देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 10,000 से 25,000 करने को लेकर भी एक कार्यक्रम की शुरुआत की। इसका मकसद है लोगों तक सस्ती दवाइयों की उपलब्धता हो सके। पीएम मोदी ने इस दौरान महिला किसान ड्रोन केंद्र का उद्घाटन किया। यह महिला किसानों को कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन मुहैया करके उन्हें सशक्त बनाने में मदद करेगी। बता दें कि पीएम मोदी ने भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए जनता तक पहुंचने और उन्हें सरकारी योजनाओं के फायदों के बारे में बताने के उनकी कोशिशों की सराहना की। बता दें कि इस अभियान को 2 अक्टूबर को शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत अबतक 1.5 लाख से अधिक गांवों को कवल किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत 15 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से न केवल देश में सकारात्मक माहौल बना है, बल्कि लोगों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है। बता दें कि मार्च 2024 तक देश में जनऔषधि केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 25 हजार किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान महिला किसान ड्रोन केंद्र का उद्घाटन किया। इसका लक्ष्य खेती कर रही महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर करना है। साथ ही इसका उद्देश्य महिला किसानों को फसल की निगरानी, कीट नियंत्रण, मिट्टी परीक्षण और सिंचाई जैसी सुविधाओं से लैस करना है। सरकार के मुताबिक इस योजना से महिला किसानों के आय में वृद्धि होगी। साथ ही महिलाएं इससे आत्मनिर्भर बनेंगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारत संकल्प यात्रा और जन औषधि केंद्रों के लाभार्थियों से बात की और उनसे राय भी ली।

Related posts

प्रधानमंत्री ने तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के शुरू होने की घोषणा की

jharkhandnews24

प्रदूषण की समस्या पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए

jharkhandnews24

ईसाई समुदाय की आजादी में भी रही है अहम भूमिका , क्रिसमस के मौके पर बोले पीएम मोदी

jharkhandnews24

वियतनाम के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

jharkhandnews24

सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरी, 9 जवानों की हुई मौत

jharkhandnews24

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

jharkhandnews24

Leave a Comment