May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

जल मीनार खराब होने से ग्रामीण एवं विद्यालय के बच्चों को हो रही है परेशानी

Advertisement

जल मीनार खराब होने से ग्रामीण एवं विद्यालय के बच्चों को हो रही है परेशानी

जलमीनार की हो जल्द मरम्मती : पुर्व प्रमुख राजमुनी देवी

बड़कागांव रितेश ठाकुर

प्रखंड के अति सुदूरवर्ती आंगो पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवगढ़ (आर एंड आर कॉलोनी उरेज ) के प्रांगण के पास में लगे जल मीनार महीनों से खराब पड़ा है। जलमीनार खराब रहने के कारण ग्रामीण एवं विद्यालय के बच्चों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें की उक्त स्थान पर पहले से चापाकल था जिससे सालों भर काफी पानी प्राप्त होता था।और लगभग 8 से 10 साल हो गए थे पर कभी खराब भी नहीं हुआ था। इस चापानला में सरकारी फंड की राशि से सोलर युक्त जल मीनार लगाया गया। जल मीनार लगने के बाद कुछ माह पानी मिल पाया था।

Advertisement

जल मीनार की मरम्मत नहीं हो पाया। पूर्व प्रमुख राजमुनी देवी ने कहा कि ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यालय के रसोईया को दुर से पानी लाकर मध्याह्नन भोजन तैयार करने में काफी कठिनाई हो रही है। इस मुहल्ले के दर्जनों परिवार एवं विद्यालय के बच्चे व रसोईया लोग पानी के लिए अन्य मुहल्ला जाने को विवश है, इसलिए जल मीनार की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की जरूरत है।

मांग करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह समाजसेवी कालेश्वर गंझू , विद्यालय अध्यक्ष नागेश्वर गंझू , सचीव उमेश कुमार महतो, उपाध्यक्ष सानिया देवी, संयोजिका जाशो देवी, श्याम कुमार रंजन, एतवा गंझू, रामजीत गंझू, जागेश्वर गंझू, सहायक अध्यापक शमशेर आलम, कर्पूरी ठाकुर, सुधीर मिंज, अरविंद सिंह, सुधु गंझू, विनेश्वर प्रसाद विनायक, हेवन्ती देवी, रमेश गांझू, बुधराम गंझू , दशंय मुंडा , बालदेव गंझू, सहित समस्त ग्रामीण एवं विद्यालय के बच्चे शामिल हैं।

Related posts

डुमरौन मे दिव्यांग ने रात दिन मेहनत करके बनाया आकर्षक झांकी

jharkhandnews24

गोरहर थाना परिसर में प्रभारी मुकेश कुमार ने लगाया फलदार पौधा. लोगो से वृक्ष लगाने की किया अपील

jharkhandnews24

विधिवत पूजा अर्चना कर बांटे गए पंचायत अध्यक्षों को पूजित अक्षत कलश

jharkhandnews24

मंगुरा पंचयात में मूख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच का आयोजन

jharkhandnews24

श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झंडारोहण व नगर भ्रमण. शामिल हुए पूर्व विधायक जानकी यादव

hansraj

पत्रकार प्रभाकर पाठक के दिवंगत माता के ब्रह्मभोज में शामिल हुआ विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन परिवार

jharkhandnews24

Leave a Comment