May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

आम्रपाली माइंस के सिविल कार्य में सेवन स्टार कंपनी के संवेदक द्वारा कार्य में बरता घोर अनियमितता :- विस्थापित नेता राजेन्द्र प्रसाद

Advertisement

आम्रपली परियोजना में नाक के नीचे हो गया कार्य,सीसीएल के सिविल विभाग रहा मौन

सब ठीक-ठाक पूर्वक कार्य किया गया है :- सेवन स्टार कंपनी के संवेदक

Advertisement

झारखण्ड न्यूज24

 

संवाददाता

टंडवा:-(चतरा) आम्रपाली परियोजना में  करोड़ों रुपये की लगात से जो माइंस क्षेत्र के आम्रपाली परियोजना के ओसीपी के तहत क्षेत्र कोयला प्रयोगशाला परिसर का सुदृढ़ीकरण कर ढलाई की कार्य एरिया ऑफिस के पास किया जा रहा है। जिसमें या विख्यात कंपनी सेवन स्टार के संवेदक द्वारा सिविल कार्य में घोर अनियमितता बरतने की बात विस्थापित नेता राजेन्द्र प्रसाद द्वारा अवगत कराया है।जिसमें ढलाई एक इंची गिट्टी की जगह रोड में भरने वाली बड़े मेंटल चिप्स के साथ पत्थर वाली डस्ट से सीमेंट मिलाकर ढलाई किया जा रहा है। पैकिंग अल्ट्रा टच सीमेंट के जगह जोड़ाई वाली लो अल्ट्रा टच बोरा वाली सीमेंट उपयोग किया गया। उससे बड़ी दिलचस्प बात यह है कि जब सीसीएल के सिविल इंजीनियर से बात कर जानकारी लिया तो बताया कि जिंदल कंपनी की रड़ उपयोग करना है। जबकि ख़बर अंकल करने पहुंचे तो देखा गया कि कुछ जिंदल रड़ तो उससे भी ज्यादा लोकल रड़ उपयोग किया गया है। जब मोटी मेंटल चिप्स और पत्थर वाली डस्ट से सीमेंट मिलाकर ढलाई किया जा रहा उसमें सिविल विभाग किया कर रहा है।तो बड़े आचार्य से सिविल विभाग कहते हैं की तो क्या हुआ सब ठीक है।वही आम्रपाली परियोजना के दूसरी सिविल इंजीनियर इस विषय पर संवेदक को फटकार लगाया है।या कार्य सेवन स्टार कंपनी द्वारा इन दिनों कोल माइंस में अपना पांव बखूबी तौर पर खूब फल फूल रहा और अपना बर्चस्व जमाने के आगे एक बड़े नेता का भी करीबी बताया गया है। जिससे आम्रपाली परियोजना के तमाम अधिकारी मौन है या मौन होने का साफ प्रतीत कार्य से होता है। ढलाई की कार्य लगभग 90 लाख 69 हाजर 2 सौ 63 रुपये की मोटी रकम से आम्रपाली परियोजना के महाप्रबंधक ऑफिस के बगल तथा सीसीएल के एरिया ऑफिस के सामने किया जा रहा है। जिस पर सिविल विभाग सेवन स्टार पर पूरा मेहरबान देखने को मिल रहा है। और अपना पलक बंद कर लिया है। ये तो एक कंपनी की राज है और कितने इस प्रकार का कार्य अन्य कंपनियों द्वारा किया गया होगा या खुलासा जाँच होने पर हो सकता है।इस विषय पर जब संवेदक के द्वारा संपर्क किया तो बताया कि जो भी कार्य किया गया है सीसीएल के अधिकारियों के निगरानी में शुद्ध कार्य किया गया है।

Related posts

9 बजे तक एक भी शिक्षक और ना ही एक भी विद्यार्थी पहुंचे स्कूल

hansraj

खरडीहा गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति के लंबी बीमारी के चलते हुई मौत

hansraj

सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में एंजल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

jharkhandnews24

केंद्र के चौथे बैच के 120 प्रशिक्षु एएनएम का कैपिंग एवं लैम्प लाइटिंग समारोह का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में किया गया माता के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण

jharkhandnews24

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड आगमन को लेकर देवघर भाजपा का बैठक संपन्न

hansraj

Leave a Comment