May 14, 2024
Jharkhand News24
प्रखंडब्रेकिंग न्यूज़

बरही पुलिस ने चकुराटांड़ से ब्रेजा गाड़ी से 5 किलो अफीम किया बरामद, 3 गिरफ्तार

Advertisement

बरही पुलिस ने चकुराटांड़ से ब्रेजा गाड़ी से 5 किलो अफीम किया बरामद, 3 गिरफ्तार

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की दी जानकारी

संवाददाता : बरही

बरही पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बरही थाना अंतर्गत चकुराटांड के पास ब्रेजा गाड़ी से 5 किलो अफीम बरामद किया गया। साथ ही साथ 3 को गिरफ्तार भी किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही थाना क्षेत्र बरही जेल के नजदीक चुकरा टांड में बीते करीब संध्या 7 बजे बजे अफीम कारोबारियों के द्वारा अफीम बिकी करने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना का सत्यापन हेतु नाजीर अख्तर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बरही हजारीबाग के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी के दौरान जेल के नजदीक चकुरा टॉड के पास एक सफेद रंग का ब्रेजा गाडी, जिसका नं० जेएच 01 डी 3907 लगी हुई थी तथा उसमें कुछ लोग गाडी के अंदर बैठे हुए थे।

Advertisement

\जैसे ही छापामारी टीम गाड़ी के पास पहुँची तो गाडी में बैठे लोग गेट खोलकर इधर-उधर भागने लगे। भागने के दौरान छापामारी टीम के द्वारा पीछा कर तीन लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर 1. बुलन्द अख्तर उम्र-44 वर्ष पिता स्व अबिद हुसैन, साकिन-चतरा लाईन मुहल्ला, चौक सदर थाना चतरा 2. मुकेश प्रसाद, उम्र 52 वर्ष, पिता स्व रामचन्द्र साव, साकिन चन्दवा, थाना चन्दवा, जिला लातेहार 3. मो जमील, उम्र 27 वर्ष, पिता मो समीम, सा- कोयली, थाना बरही, जिला हजारीबाग बताया गया। साथ ही ब्रेजा गाड़ी का तलासी लिया गया जिसमें ब्रेजा गाड़ी के बोनट के अन्दर में छिपाकर रखा गया 01-01 किग्रा का कुल 05 Kg प्लास्टिक थैली में रखा अफीम बरामद किया गया। इस संदर्भ में 1. बुलन्द अख्तर, उम्र-44 वर्ष, पिता – स्व0 अबिद हुसैन, साकिन-चतरा लाईन मुहल्ला, चौक सदर थाना, चतरा 2. मुकेश प्रसाद, उम्र-52 वर्ष, पिता स्व० रामचन्द्र साव, साकिन-चन्दवा, थाना चन्दवा, जिला लातेहार 3. मो0 जमील, उम्र 27 वर्ष, पिता – मो० समीम, सा० – कोयली, थाना बरही, जिला हजारीबाग के विरूद्ध बरही थाना काण्ड सं0-477 / 23, दिनांक – 14.10.2023, धारा-21 (सी0)/22 (सी०) / 29 एन०डी०पी०एस० एक्ट-1985 के तहत काण्ड दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:- 1. बुलन्द अख्तर, उम्र-44 वर्ष, पिता स्व० अबिद हुसैन, साकिन-चतरा लाईन मुहल्ला, चौक सदर, थाना, चतरा, 2. मुकेश प्रसाद, उम्र- 52 वर्ष, पिता स्व० रामचन्द्र साव, साकिन-चन्दवा, थाना, चन्दवा, जिला लातेहार 3. मो० जमील, उम्र 27 वर्ष, पिता मो0 समीम, सा०- कोयली, थाना बरही है। बरामद किए गए समान में 5 किलो अफीम, भेजा गाडी, जिकस नं-JH 01D, 3907, 3 मोबाइल है। छापामारी टीम में एसडीपीओ नाजीर अख्तर, पुनि सह थाना प्रभारी बरही रोहित कुमार सिंह, पुअनि अमित खाखा, बरही थाना हजारीबाग एवं छापामारी दल शामिल रहें।

Related posts

10वीं में आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल का बेहतर प्रदर्शन, शिवानी कुमारी और पवन कुमार 89 प्रतिशत लाकर बने स्कूल टॉपर

jharkhandnews24

पंचायत समिति ने नए बीडीओ जितेंद्र मंडल का किया स्वागत

jharkhandnews24

बरही अनुमंडल प्रजापति संघ ने जैक एवं सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक एवं इंटर में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित

jharkhandnews24

बरही थाना परिसर में सेवानिवृत्त हुए सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह को दी गई विदाई

jharkhandnews24

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे हजारीबाग, सर्किट हाउस में किया प्रेस- कांफ्रेंस

hansraj

प्रखण्ड के सभी बूथों पर बीएलओ का उत्साहवर्धन, विधायक उमाशंकर अकेला ने भी बीएलओ के साथ ली सेल्फी

jharkhandnews24

Leave a Comment