May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मंडरो में डायरिया का कहर, रोगियों को जमीन पर लेटाकर किया जा रहा इलाज

Advertisement

मंडरो में डायरिया का कहर, रोगियों को जमीन पर लेटाकर किया जा रहा इलाज

सीओ ने सभी सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश

Advertisement

मंडरो

साहेबगंज जिला के मंडरो प्रखंड अंतर्गत सिमडा पंचायत में डायरिया की स्तिथि सर से ऊपर चढ़ गया है।बताते चले की सिमडा पंचायत में 24 घंटे के अंदर डायरिया मरीजों की संख्या 20 से 60 हो गई थी। जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र मंडरो में चल रहा है। लेकिन स्वस्थया केंद्र मंडरो में व्यवस्था में बिलकुल ही लापरवाही है।मरीजों को जमीन पर जहां तहां लिटाकर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र में एक भी व्यक्ति और मरीजों के पास मास्क नहीं था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पूछे जाने पर कहा की यहां मास्क खत्म हो गया है। इस स्तिथि को देखते हुए मंडरो बाजार के निवासी खुर्शीद आलम के द्वारा 500 से अधिक मास्क लाकर स्वास्थ्य केंद्र सहित जैटके टोला गांव पहुंचकर सभी लोगो को मास्क और सेनिटाइजर वितरण किए।सबसे बड़ी बात है की स्वास्थय केन्द्र मंडरो में इतनी बड़ी लापरवाही होना शर्म की बात है। ना ही सेनिटाइजर की व्यवस्था, ना ही साफ सफाई, ना ही मास्क बल्कि सभी मरीजों को जमीन पर लिटाकर जानवर की तरह इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में माना जाय तो साहेबगंज जिला में शायद सबसे लापरवाह स्वास्थ्य केंद्र मंडरो ही देखा जा रहा है।

बीते रात स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 20 मरीज पहुंचे उस समय वहां सिर्फ एक मात्र सीएचओ मोहन जाट और एक नर्स मोजूद थी। दोनो के द्वारा रात भर मेहनत कर लोगो की जान बचाई, फिर सुबह और नर्स की व्यवस्था की गई।और सबों का इलाज चल रहा है एक दो की स्तिथि गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ कनक और सीओ नरेश मुंडा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर साफ सुथरा करवाई और डॉक्टरों को रोगियों के इलाज के लिए विशेष रूप से ध्यान देने को कहा।

Related posts

बरही प्रखंड सभागार में फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक का हुआ आयोजन, 25 अगस्त तक खिलाई जायेगी दवा

jharkhandnews24

बादम छोटकी कब्रिस्तान के सामने 11 हजार बिजली का तार झुकी, बड़ी घटना होने की संभावना

jharkhandnews24

प्रखण्ड के पंचायत सचिवालयों में किया गया रोजगार दिवस का आयोजन

jharkhandnews24

आंधी तूफान से आम की फसल का हुआ भारी नुकसान

reporter

मुकदमा वापस लेने के संबंध में भीम आर्मी ने निकाली रैली, प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल

jharkhandnews24

संत मैरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित, टॉपर्स को मेडल देकर किया गया सम्मानित

jharkhandnews24

Leave a Comment