May 22, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

बरही प्रखंड सभागार में फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक का हुआ आयोजन, 25 अगस्त तक खिलाई जायेगी दवा

Advertisement

बरही प्रखंड सभागार में फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक का हुआ आयोजन, 25 अगस्त तक खिलाई जायेगी दवा

58 प्रतिशत मैपिंग पूरा, 25 अगस्त तक पूरा करने का है लक्ष्य : डॉ प्रकाश ज्ञानी

संवाददाता : बरही

बरही प्रखंड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की क्रिस्टिना रिचा इंदवार की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आईडीए-एमडीए 2023 को लेकर बैठक हुई। इस कार्यक्रम का संचालन बरही अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर प्रकाश ज्ञान के द्वारा किया गया। बैठक में बरही प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एमडीए कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य पर चर्चा किया गया। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान में पूर्ण रूप सहयोग करने का निर्देश दिया । उपाधीक्षक डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी ने बताया बरही अनुमंडलीय अस्पताल द्वारा अनुमंडल क्षेत्र में 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा। इसमें 10 अगस्त को बूथ स्तर पर कार्यक्रम किया गया। उस दिन सभी महत्वपूर्ण जगहों पर बूथ लगाकर लोगों को दवा का सेवन कराया गया। इसके बाद 11 से 25 अगस्त तक घर घर जाकर दवा प्रशासक लोगों को दवा का सेवन करा रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक 58 प्रतिशत मैपिंग कार्य पूरा कर लिया गया है जो की 25 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं करना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की जब व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया जाएगा और उनमें अगर फलेरिया के कृमि मौजूद होंगे तो दवा सेवन के बाद उसके कुछ लक्षण प्रदर्शित होंगे जैसे सर दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना या उल्टी होना, बदन दर्द, हल्का बुखार इत्यादि हो सकता है। इससे बिल्कुल घबराना नहीं है यह लक्षण प्रदर्शित करता है कि आपके अंदर फाइलेरिया के कृमि मौजूद थे और वह मर रहे हैं। यह लक्षण कुछ समय में स्वतः ठीक हो जाएंगे अन्यथा आप दवा प्रशासक को इसकी जानकारी देकर उनसे दवा भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अगर किसी को अत्यधिक परेशानी होती है तो इसके लिए जिला में तथा सभी सीएचसी केंद्र में आरआरटी रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो तुरंत उपचार करेगी। साथ ही उन्होंने जिले वासियों से इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से जीआरएस अवध किशोर अकेला, बीपीएम नारायण राम, मो इम्तियाज अंसारी, मो परवेज, मुकेश कुमार सिंह, सावन मांझी, सुरेंद्र कुमार दास, उपेंद्र कुमार दास, विजय कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

बड़कागांव से 2023 मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति योजना के लिए 8 विद्यार्थी हुए चयनित

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल, रेफर

jharkhandnews24

सिकरी में मंडा पूजा व मेला का आयोजन, पूजा समिति की तैयारी पूरी

jharkhandnews24

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ने सीओ को बुके देकर सम्मानित किया

jharkhandnews24

विजैया में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का हुआ आयोजन, झूमे श्रद्धालु

jharkhandnews24

मुहर्रम को लेकर बरकट्ठा थाना में शांति समिति की बैठक. एसडीओ ने सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील

jharkhandnews24

Leave a Comment