May 3, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

जिला स्तरीय गतका प्रतियोगिता में डिवाइन पब्लिक स्कूल बना विजेता. 54 छात्रो ने जिता मैडल

Advertisement

जिला स्तरीय गतका प्रतियोगिता में डिवाइन पब्लिक स्कूल बना विजेता. 54 छात्रो ने जिता मैडल

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

बरकट्ठा गंगपाचो गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रो ने पहला जिला स्तरीय सब जूनियर गतका प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन किया है। सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल चौपारण में आयोजित प्रतियोगिता में डिवाइन स्कूल के 54 छात्र-छात्राओ ने मैडल जिता है। जिसमे 13 स्वर्ण पदक, 18 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल है। स्कूल की छात्रा स्वेक्षा रॉय को बेस्ट गतका प्रमोटर के किताब से नवाज़ा गया। प्रतियोगिता में डीएवी बरही, रॉयल ऑर्किड, सुरेका प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल और डिवाइन पब्लिक स्कूल के 170 बच्चे शामील हुए। डिवाइन स्कूल के हेमंत कुमार को बेस्ट गतका कोच के किताब से नवाज़ा गया। प्रतियोगिता में सभी विद्यालय को पीछे छोड़ते हुए डिवाइन पब्लिक स्कूल को विजेता घोषित किया गया। डिवाइन स्कूल से 57 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से 54 छात्र पदक जीतने मे सफल रहे। बच्चों मे काफी उत्साह और उमंग के साथ इस खेल को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की प्रतिज्ञा ली। गतका सिक्खों की एक पारंपरिक युद्धक कला है। वर्तमान में भी सिक्खों के धार्मिक उत्सवों में इस कला का शस्त्र संचालन प्रदर्शन किया जाता है। पिछले साल ही सरकार ने इस भारतीय मार्शल आर्ट ‘गतका’ को खेल की मान्यता प्रदान कर दी है। विद्यालय के निदेशक इंद्रदेव प्रसाद भारती ने बताया कि युवाओं को प्राचीन युद्ध कला से जुड़ने और नशे जैसी आदतों से दूर रखने के लिए इस तरह के खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्राचार्य स्वाती रंजन ने कहा कि समाज में आजकल के हालात को देखते हुए सभी बहन बेटियों को अपने सेल्फ डिफेंस सुरक्षा के लिए ये गतका खेल सीखने की जरूरत है। स्कूल के शिक्षक संजय यादव, पूनम कुमारी, अनिल उपाध्याय, राणा तेजश्वी, बिमल किशोर, रामनन्दन कुमार ने बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

Advertisement

Related posts

बरकट्ठा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

hansraj

आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति, चाईबासा का हुआ भूमि पूजन ” खुटी पूजा “

jharkhandnews24

संत मैरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित, टॉपर्स को मेडल देकर किया गया सम्मानित

jharkhandnews24

ठाकुर गंगटी के फुलबढ़िया पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अंतिम शिविर का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

गीता यज्ञ के पूर्व संध्या पर जुड़ी में प्रतियोगिता का आयोजन

hansraj

कल बरही सर्वदलीय समिति द्वारा बिजैया में विशाल जनसभा का होगा आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment