May 10, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

आंधी तूफान से आम की फसल का हुआ भारी नुकसान

Advertisement

आंधी तूफान से आम की फसल का हुआ भारी नुकसान

झारखण्ड न्यूज 24 संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के मौसम का मिजाज बदलते ही किसानों में खुशी देखी जा रही थी। लेकिन उन्हें निराशा तब हुई जब मौसम ने बदला अपना रुख पानी तो हुआ नहीं । लेकिन आंधी और तूफान जबरदस्त रहा आंधी और तूफान से किसानों को पेड़ में लगे आम फसल को झकझोर कर रख दिया है । कहीं -कहीं पेड़ भी टूट गया किसानों को मौसम का रुख देखकर लगा था कि बारिश होगी लेकिन वैसा हुआ ही नहीं उल्टे पेड़ में लगे आम फसल की पूरी तरह से झड़ गया है इस प्रकार से बदलते मौसम के रुख से क्षेत्र के किसानों को फसल भारी मात्रा से क्षति हुई है आप ये कह सकते है अब किसान लाचार बेवश हो गये है । किसान ने बताया कि कई गरीब आदिवासियों के टीन से बने घरों के सेट को भी नुकसान हुआ है। किसान की फसल बर्बादी के साथ पेड़ पौधे को भी बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही आम के वृक्ष को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस आंधी में किसान का सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। आंधी तूफान के वजह से जगह जगह बिजली का तार टूटे है । मौसम में अचानक हो रहे बदलाव अब लोगों की मुसीबत का सबब बन चुके है। सोमवार की देर शाम जनपद में तेज आंधी आई जिसके कारण किसानों की आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं कई लोगों के घर के ऊपर रखे सीमेंट और टिन की चादर तक उड़ गई। मौसम इस बार किसानों की खूब परीक्षा ले रहा है। सोमवार को तीखी धूप के साथ गर्मी भी अधिक थी। जिससे बारिश होने का अंदाजा लोग लगाने लगे थे। उनका यह अंदाजा गलत हुआ और दोपहर होते ही आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया। गरज के साथ ही आसमान में तेज चमक होने लगी। तेज हवा के झोंके चलने लगे। हालांकि बारिश नहीं हुई लेकिन तूफान की शक्ल में चली तेज हवाओं ने किसानों की आम और सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। किसान मायूस होकर अपनी इन फसलों को बर्बाद होता देखने को विवश है। इस बार आम की फसल अच्छी आई थी। जिसे देख इसकी पैदावार अच्छी होने की संभावना जताई जा रही थी। इस बार आम की फसल बहुत अच्छी थी लेकिन इस आंधी में पेड़ की छडालियां टूटने से आम की काफी फसल बर्बाद हो गई। जिसके कारण इस बार आम की पैदावार कम रहने और इसके दाम अधिक रहने की संभावना बढ़ गई है। कई जगहों पर गिरे बिजली के पोल गिर गये है ।


Advertisement

Related posts

शारदा देवी मेमोरियल अंडर 16 टूर्नामेंट के फाइनल में कुंदन क्रिकेट क्लब ने बीएसए को 09 विकेट से हराया

jharkhandnews24

बच्छई ग्राम में महिला के साथ मारपीट, आठ नामजद पर आरोप

jharkhandnews24

साइबर सिक्योरिटी कोर्स में निःशुल्क नामांकन के लिए शुक्रवार तक होगा पंजीकरण

jharkhandnews24

दुलमाहा के प्रवासी मजदूर राजन दास का कल बरही पहुंचेगा शव

jharkhandnews24

दुष्कर्म की अग्नि में जली 8 वर्षीय दलित बच्ची के परिजनों से मिले आजसू पार्टी देवघर कमेटी ने पदाधिकारी

jharkhandnews24

लसकरी में डायन कुप्रथा के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment