May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल परियोजना के प्रमुख ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा

Advertisement

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल परियोजना के प्रमुख ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा

अगले वर्ष अक्टूबर में ट्रकों व भारी वाहनों से कोयले की ढुलाई होगी बंद

बड़कागांव रितेश ठाकुर

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के द्वारा सीकरी साइड कार्यालय में स्थानीय पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां को साझा करते हुए कई बातें कही। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने में हमारी परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज हमारे देश में निरंतर ऊर्जा जरूरतों की मांग बढ़ती हीं जा रही है, ऐसे में हमारी परियोजना ने पिछले साल जहां 13.22 MMT कोयला उत्पादन किया था। वहीं इस साल हमारा लक्ष्य है कि हम 17 MMT का उत्पादन करनें का लक्ष्य है। परियोजना द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों के बारे में पूछे जाने पर परियोजना प्रमुख ने कहा कि हम नैगमिक सामाजिक दायित्वों के तहत आसपास के क्षेत्र में निरंतर चिकित्सा शिविर का आयोजन, आधारभूत संरचनाओं का विकास जिनमें सड़कों का निर्माण, ट्यूबवेल, दिव्यांग जनों को इलेक्ट्रीक ट्राई साइकिल जैसी कई सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। अगले वर्ष अक्टूबर में ट्रकों या भारी वाहनों से कोयले की ढुलाई बंद करने का प्रयास होगा।

Advertisement

आगे कहा हमने सैकड़ो लोगों को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ा है जिससे हजारों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। एनटीपीसी के आगमन के बाद पूरे बड़कागांव में लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है। इस दौरान विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्षों ने भी अपनी विभाग की उपलब्धियां को रखा। मौके पर परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा, मानव संसाधन पदाधिकारी अपर महाप्रबंधक अमित अस्थाना, प्रशांत सिंह, के अलावा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

मकर संक्रांति की पूनीत बेला में आयोजित 2 दिवसीय मेला का हुआ उल्लासपूर्ण समापन

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल, रेफर

jharkhandnews24

विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए किया महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

jharkhandnews24

विजैया प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Umesh

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं की परीक्षा में रहा शत प्रतिशत रिजल्ट, 92 प्रतिशत लाकर तमना आफरीन बनी स्कूल टॉपर

jharkhandnews24

मेहनत के आगे मंज़िल करीब करके दिखाया ऋषभ

jharkhandnews24

Leave a Comment