May 13, 2024
Jharkhand News24
जिला

मारवाड़ी महाविद्यालय के सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया

Advertisement

मारवाड़ी महाविद्यालय के सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया

 

Advertisement

संवाददाता :  हंसराज चौरसिया 

रांची 

 

 

सोमवार को मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया। वही स्वच्छता के थीम पर स्वयंसेवकों ने काम करते हुए मधुकम तालाब के पास के मंदिर और प्राथमिक विद्यालय परिसर की साफ सफाई की ।

मधुकम तालाब की सफाई के क्रम में करीब दो क्विंटल प्लास्टिक, कपड़े, फूल, मरे हुए जलीय जीव आदि को निकाले गए एवं नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन को सुपुर्द किया गया। स्वयंसेवकों ने सफाई के बाद तालाब में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की आवश्यकता एवं महत्व पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया ।

जिसका उद्देश आम नागरिकों को स्वच्छता के लिए बढ़ावा देने का था और जिसमे डेंगू जैसे बीमारियों से बचने का तरीका बताया गया।कार्यक्रम में आगे मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी जयप्रकाश रजक के द्वारा हैंड वॉश एवं फिनायल निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। जबकि कार्यक्रम के अंत में पंक्तिबद्ध बैठकर स्वयं द्वारा पकाए भोजन ग्रहण किया गया ‌। वहीं कल पुन: तंबाकू एवं मद्यपान निषेध पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्वयंसेवक तैयारी में जुट गए।आज के इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश रजक एवं अनुभव चक्रवर्ती मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अजहर, अमित, अतुल, प्रियांशी, अकबर,शिवम, दिवाकर , रोहित महतो, अंकिता ,गुड्डी , अनिषा , सुमित देव,अमरजीत, योगेश, शिवानी, अनुपमा, सोनाली, निहारिका, यशराज, श्रुति, ऋषि, निशांत, सोनम, लक्ष्मी, पूजा,उदय ,वर्षा, माही , सिद्धांत, सुषमा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

Related posts

हजारीबाग के प्रतिष्ठित मटवारी हाउस कंपाउंड की रहने वाली सुमीरखा प्रसाद का हुआ परलोक गमन

jharkhandnews24

जल्द बदलेगी मंडई खुर्द की सूरत, सदर विधायक ने नाली निर्माण के लिए कराया सर्वे

jharkhandnews24

गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के मधुरा पंचायत के लो चिंता ग्राम में लगी आग लाखों की संपत्ति हुई खाक

hansraj

विश्व साइकिल दिवस पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने कहा की लोग गाड़ी छोड़कर साइकिल का कर रहे रुख

hansraj

प्रतिमा मेकओवर के द्वारा माँ पार्वती की थीम पर फोटोशूट का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

खरसान पंचयात के मुखिया प्रत्यशी मुनिया देवी ने लगया मतदान में धांधली करने का आरोप

hansraj

Leave a Comment