May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

विजैया प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Advertisement

विजैया प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

संवाददाता : बरही

बरही प्रखंड अंतर्गत विजैया प्लस 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र यादव समेत कई अन्य शिक्षक के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, पूर्व जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि मो कयूम मुखिया, उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा, मुखिया मकिना खातून, पूर्व मुखिया दसरथ यादव मुख्य रूप से शामिल रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बमबम कुमार ने किया। इस अवसर पर नेहाल गोप, राजेंद्र यादव, भुनेश्वर मेहता, संजय ठाकुर, जीवलाल पंडित, भिखारी पंडित, सुरेंद्र कुमार, छत्रु महतो को अंगवस्त्र, मोमेंटो देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व छात्र एवं विद्यालय परिवार ने भेट स्वरूप उन्हें अटैची भेंट किया। इस कार्यक्रम में विजैया के पूर्व शिक्षक छत्रु महतो एवं सहदेव ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।

Advertisement

मुख्य अतिथि डीएसपी चंद्रशेखर ने सेवानिवृत शिक्षक के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा की चर्चा किए। वही उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में आने वाले का सेवानिवृत होना एक परंपरा है, जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा। आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी पल है। कहा कि शिक्षक ज्ञान का प्रकाश फैलाते है। वहीं पूर्व जीप प्रतिनिधि मो क्यूम ने विदाई सम्मान समारोह के मौके पर कहा कि सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने योगदान के बाद से बच्चों के बीच शिक्षा दान किया है। कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त नहीं होते बल्कि वे जब तक जिंदा है तब तक शिक्षा दान में किसी न किसी रूप से समाज को अपनी सेवा देते रहते हैं। शिक्षक सेवानिवृत्त नही होते बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारी बढ़ जाती है।
उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा व मुखिया मकिना खातुन ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे क्योंकि शिक्षक ही जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, जिससे बच्चे अपने जीवन और करियर को सही दिशा में अग्रसर करते हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने अपने साथी वरिष्ठ शिक्षक के साथ जुड़े अपनी वर्षों पुराने अनुभवों को यादकर उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ दीघार्यु जीवन की कामना की।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से बमबम कुमार, पूर्व छात्र एवं विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शिक्षक राजेंद्र यादव को विजैया से जोगीडीह जयनगर तक फुल माला एवं गाजा बाजा के साथ विदा किया गया। मौके पर अयोध्या कुमार, तुलसी दास, बमबम कुमार, उमेश प्रसाद, मथुरा प्रसाद, सुरेश प्रसाद, बैजनाथ यादव, राजेंद्र यादव, सुनील कुमार, सुनील प्रसाद, विजय कुमार, कुलदीप राणा, संजय, अफजल अंसारी, मंसूर अंसारी, रवि प्रसाद, रंजित प्रसाद, रीतलाल जी, मेघलाल प्रसाद, रवि प्रसाद, महेश दास, चंद्रिका प्रसाद, चंद्रिका दास, सुलेमान जी, सुनील कुमार एवं सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।

Related posts

गोरहर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कमेटी गठन को लेकर बैठक. अध्यक्ष अरुण, मंत्री बैजनाथ चुने गए

jharkhandnews24

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह का शिक्षा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण 

jharkhandnews24

डीजी लॉकर से प्राप्त माइग्रेशन पूरी तरह मान्य, एडमिशन नहीं होने पर करें संपर्क : शैलेश कुमार

jharkhandnews24

भाजपा के वरिष्ठ नेता जागेश्वर यादव का आकस्मिक निधन. विधायक ने बताया अपूर्णीय क्षति

hansraj

बरकट्ठा में चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती मनाई गई

hansraj

अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर कमेटी का हुआ गठन, अध्यक्ष बने अजय व सचिव बने महेंद्र

jharkhandnews24

Leave a Comment