May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

रुद्रा प्लाई बोर्ड एवं हार्डवेयर दुकान का प्रोपराइटर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Advertisement

रुद्रा प्लाई बोर्ड एवं हार्डवेयर दुकान का प्रोपराइटर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

हजारीबाग

Advertisement

हजारीबाग बड़कागांव रोड स्थित एंजेल हाई स्कूल के समीप रुद्र प्लाई एंड हार्डवेयर नामक दुकान का उद्घाटन दुकान के प्रोपराइटर अजीत कुमार ने फीता काटकर किया। इससे पहले अजीत कुमार के परिवारजनों द्वारा विधि विधान से हवन पूजन भी किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर अजीत कुमार ने कहा कि ग्राहकों की सेवा का ख्याल रखना ही व्यवसाय की मूल बात होती है, ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। प्लाई बोर्ड दरवाजा, डिजाइनर दरवाजा, सानमाइका पी बी सी डोर, बेनीर, वीडिंग, फायबर शीट व प्लाई हार्डवेयर सामान खुदरा वा थोक भाव में मिलेगा।उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से बड़कागांव मध्य पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, विजय कुमार, सुनील करमाली, दुलारचंद कुमार, रोहन साव, जीतन कुमार, सुरेश वर्मा, कैलाश साव, संकर राणा, लखन साव, के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

नवनिर्वाचित पार्षद धनेश्वर महतो व मुखिया किशुनराम मुंडा ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी सुनीता चौधरी से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद

hansraj

जन सेवा मंच के प्रयास से 100 परिवारों को दिलवाया उज्जवला योजना का लाभ

jharkhandnews24

कुख्यात PLFI उग्रवादी डेबरा बरजो गिरफ्तार: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के हत्थे चढ़ा, 8 अलग-अलग मामलों में 3 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

Admin

शिंदे गुट की जीत, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर बने स्पीकर* एजेन्सी सेन्ट्रल डेस्क महाराष्ट्र- उद्धव ठाकरे से बगावत कर मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे का पहला शक्ति प्रदर्शन आज हुआ । महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए सदस्यों ने आज वोटिंग की बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 वोट पड़े । एसपी के दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं किया । एआईएमआईएम ने भी मतदान में हिस्सा नहीं दिया । शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले । जीत के लिए राहुल नार्वेकर को 145 वोट चाहिए था । सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बहुमत सिद्ध करेंगे । डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने स्पीकर पोस्ट के लिए वोटिंग कराया । पहले विपक्ष की मांग पर विधानसभा के भीतर हेडकाउंट किया गया । फिर उस पर वोटिंग हुई । विधानसभा के भीतर भाजपा के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी और जयश्री राम के नारे लगाए । स्पीकर चुनाव पर वोटिंग से पहले एनसीपी के जयंत पाटील विधानसभा के बाहर कहा कि अभी चुनाव कराया जा रहा है, लेकिन हम कब से मांग कर रहे थे । अब समझ आया कि क्यों नहीं अब तक इलेक्शन क्यों नहीं हुआ? उद्धव ठाकरे की ओर से सुनील प्रभु और एकनाथ शिंदे की ओर से भारत गोगावाले ने व्हिप जारी किया था । लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह हम पर लागू नहीं होता । सुबह शिवसेना में मचे घमासान को देखते हुए विधानसभा के भीतर उसका दफ्तर सील कर दिया गया । शिवसेना के स्पीकर कैंडिडेट राजन साल्वी विधान परिषद के उप सभापति निलम गोर्हे के ऑफिस में बैठे ।

hansraj

अंचलाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

jharkhandnews24

राँची में आज जेएसयू की ईद पार्टी संपन्न

hansraj

Leave a Comment