नवनिर्वाचित पार्षद धनेश्वर महतो व मुखिया किशुनराम मुंडा ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी सुनीता चौधरी से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद
प्रिंस वर्मा, रामगढ़
रामगढ़ सदर क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डीएम एवं कुंदरूकलां पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया किशुनराम मुंडा ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समाजसेवी सुनीता चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान नवनिर्वाचित पार्षद धनेश्वर महतो एवं नवनिर्वाचित मुखिया किशुनराम मुंडा के नेतृत्व में अन्य नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने रांची स्थित आवास पहुंचकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं समाजसेवी सुनीता चौधरी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं समाजसेवी सुनीता चौधरी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की शुभकामनाएं दी और जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास में आगे भी बेहतर कार्य करने की अपेक्षा जताई। मुलाकात करने वालों में रामगढ़ सदर क्षेत्र के नवनिर्वाचित पार्षद धनेश्वर महतो उर्फ डीएम एवं कुंदरूकलां पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया किशुनराम मुंडा के अलावे दोहाकातु पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया कलावती देवी, कुंदरूकलां पंचायत की नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य प्रियंका देवी, पूर्व मुखिया शीला देवी, पूनम देवी सहित आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल थे।