आयुष विभाग हजारीबाग का मासिक बैठक हुआ संपन्न
आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के आने से हर गांव में हो रहा है इलाज : डॉ सुभद्रा कुमारी
संवाददाता : हजारीबाग
जिला संयुक्त औषधालय शेख भिखारी मेडिकल कालेज हजारीबाग कैंपस के आयुष भवन में पूरे जिला के आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की मंथली बैठक प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभद्रा कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमे आयुष मंत्रालय भारत सरकार की योजना जो सभी गांव तक चल रही है जैसे हर गांव में आयुष मेगा स्वास्थ कैंप लगाना, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक यूनानी दवा निशुल्क देना, प्रत्येक महीना के तीसरे शनिवार को बायो वृद्ध का कैंप लगाना या नहीं जो भी गांव में साथ वर्ष से ऊपर के वृद्ध लोग हैं उनका स्वास्थ्य का जांच करना एवं अच्छी सलाह देना। योग शिक्षक सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर योग कराने के लिए बहाल हुए हैं उनका मॉनिटरिंग करना ताकि हर गांव में हर घर में योग करें और निरोग रहें। प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभद्रा कुमारी ने सभी आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को संबोधन करते हुए कहा कि अपने अपने सेंटर पर सहिया दीदी, स्थानीय मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्य से मदद लेकर आयुर्वेद होम्योपैथिक में यूनानी का ओपीडी बढ़ाये। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष पद्धति की जो भी दवा है किसी का साइड इफेक्ट नहीं है और यह लोगों में तेजी से फायदा करता है, डॉ सुभद्रा कुमारी ने कहा की आयुष निदेशालय रांची से औषधीय पौधा हर गांव में हर घर में लगाने के लिए निर्देश दिया गया जिसका वितरण जल्द किया जाएगा। जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र एवं उसके आसपास के गांव में पौधा वितरण कर लगाना है, ताकि पूरा क्षेत्र हरा भरा रहे। आज के इस बैठक में सभी जिले के आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार साही, डॉ विजय तिवारी, डॉ नीरज उपाध्याय, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ रंजना कुमारी, डॉ शैलेंद्र कुमार रॉय, डॉ जोशी, डॉ संतोष कुमार,डॉ दीपिका खंडेलवाल, डॉ शकील अख्तर, डॉ गजाला प्रवीण, डॉ प्रियंका, डॉ इंदु , डॉ राहुल राणा देव,डॉ रूबी एवं जिला संयुक्त औषधालय आयुष हजारीबाग के क्लर्क नंदनी कुमारी ,संतोष कुमार, हरिनंदन कुमार मुटूक हांसदा, रामबली चौधरी उपस्थित हुए।