May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी, 3 जुलाई को होगा उद्घाटन

Advertisement

बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी, 3 जुलाई को होगा उद्घाटन

संवाददाता : दुमका

राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ धाम 2023 के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने बासुकीनाथ धाम पहुंचकर मेला की तैयारियों और मेला क्षेत्र के रूट लाइन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाए, ये ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। दुमका में श्रावणी मेला तैयारी को लेकर बासुकीनाथ मंदिर प्रशासनिक सभागार में समीक्षा बैठक हुई। दुमका डीसी रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुमका अंबर लकड़ा ने बैठक के बाद सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग की तैयारी पूरी हो जाने की प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया. जिससे मेला अवधि में किसी बिंदु पर कठिनाई होने पर उस विभाग के अधिकारी से पूछा जा सके। बासुकीनाथ में राजकीय श्रावणी मेला का 3 जुलाई को विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। उपायुक्त ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था का निर्देश दिये ताकि इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराया जा सके. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले आवासन केंद्र, टेंट सिटी, अस्थायी अस्पताल, मयूराक्षी कला मंच सहित अन्य व्यवस्था को भी समय पर पूरा करते हुए बेहतर संचालन कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने विद्युत विभाग और पेयजल विभाग को मेला क्षेत्र के अपने विभाग से संबंधित कार्य को लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्युत से संबंधित सभी कार्य को पूरा कर लें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो. मेला क्षेत्र के भ्रमण कर जगह-जगह बैरिकेड करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालु आसानी से जल अर्पण कर सके इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

Advertisement

Related posts

चैनपुर के सदान बुकमा गांव में जंगली हाथियों ने 3 गरीब किसानों के कच्चे मकान को किया ध्वस्त, किसानों ने घर से भागकर बचाई अपनी जान

hansraj

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष्य पर आरोग्यम अस्पताल में नि:शुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श शिविर लगा

hansraj

हजारीबाग के युवा पत्रकार हंसराज चौरसिया बनाए गए युवा राँची महानगर दुर्गा पूजा महासमिति महानगर कमिटी के मिडिया प्रभारी

jharkhandnews24

एआईएमआईएम की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, कोर कमेटी गठित

jharkhandnews24

उपायुक्त ने किया जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण, महत्वपूर्ण फाइलों समेत स्ट्रॉन्ग रूम का किया जांच

jharkhandnews24

समावेशी शिक्षा के तहत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment