May 2, 2024
Jharkhand News24
जिला

जीतो द्वारा आयोजित उड़ान कार्यक्रम हुआ संपन्न, शहर के आम से लेकर आवाम ने कार्यक्रम का लिया आनंद

Advertisement

जीतो द्वारा आयोजित उड़ान कार्यक्रम हुआ संपन्न, शहर के आम से लेकर आवाम ने कार्यक्रम का लिया आनंद

सफल कार्यक्रम के पीछे शहर वासियों का विशेष योगदान : जीतो सदस्यगण

संवाददाता : हजारीबाग

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो की ओर से शुक्रवार को जैन भवन बड़ा बाजार में दो दिवसीय उड़ान लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का प्रारंभ हुआ वही शनिवार को देर शाम कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्वप्रथम णमोकार महामंत्र का पाठ किया गया। जीतो की अध्यक्षा दीपिका अजमेरा व सचिव अंतिमा पाटनी व लेडीज विंग की पदाधिकारी ने रांची जीतो चैप्टर व बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता, मोंमटो , तिलक के साथ किया। एग्जीबिशन का शुभारंभ सुपर स्पॉन्सर सुधा सौरभ पाटोदी , डॉक्टर हांडा सोनम, हर्ष प्रीति अजमेरा, सपना छाबड़ा व रांची लैडीज विंग के द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन महिला समाज की अध्यक्षा पुष्पा अजमेरा, मंत्राणी सुशीला सेठी , आशा विनायका, शिल्पी अजमेरा के द्वारा हुआ। इस आयोजन में एक से बढ़कर एक कुल 30 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। सभी स्टॉल देखने लायक थे। परिधानों मे फैशन, ज्वेलरी, राखी , क्रॉकरी, बच्चों के कपड़े, कुर्ती, लहंगा , फूड स्टॉल इत्यादि का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। प्राणिक हीलिंग के काउंटर में भी बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां रांची से आई अंकिता जैन, नेहा लुहाड़ीया ,वर्षा लुहाड़िया ने दिया। साथ ही वर्षा लुहाड़िया ने बताया की किस तरह से आप अपने तनाव मुक्त रह सकते हैं। हजारीबाग में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है। वही जीतो की सदस्यों ने कहा कि सफल कार्यक्रम के पीछे शहर वासियों का विशेष योगदान रहा। विशेष तौर पर हम धन्यवाद देते हैं उन तमाम सहयोगियों का जिनके प्रयास से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका है। मौके पर लेडीस विंग की सभी मेंबर कल्पना सेठी, अनीता सेठी, रजनी विनायका, प्रिया सेठी, रजनी अजमेरा, सलोनी सेठी, रुचिका अजमेरा, रुचि अरुण, सीमा छाबड़ा, ममता पाटनी, मेघा लुहाड़िया, बबीता विनायका, शिल्वी अजमेरा व अन्य का योगदान से कार्यक्रम में सफल हुआ। हजारीबाग के सभी वर्ग के लोग इस एग्जीबिशन को देखने के लिए आए। स्टॉल को लगाने के लिए रांची, रामगढ़, कोडरमा कोलकाता, हजारीबाग व अन्य स्थानों का योगदान रहा। इस आयोजन को देखने आए संतोष अजमेरा, प्रेमा टोग्या, सुशीला सेठी, सुबोध सेठी ,अजय छाबड़ा, अमर विनायका व अन्य ने अपनी बातों को रखा और बहुत प्रशंसा की।

Advertisement

Related posts

राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के संस्थापक की निधन

hansraj

कर्नाटक चुनाव में जाने से पूर्व विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे दारू, भाजपा मंडल अध्यक्ष की मां के निधन पर जताया शोक संवेदना

hansraj

रामगोविंद ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में डिप्लोमा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कैंपस ड्राइव का किया गया आयोजन

jharkhandnews24

किस्को प्रखंड प्रमुख सुचित्रा भगत और गीता देवी हुई उप प्रमुख नवनिर्वाचित

hansraj

बरही में 16 से 30 सितंबर तक चलेगा एमडीए अभियान, टीम घर घर जाकर खिलाएगी दवा

hansraj

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

hansraj

Leave a Comment