May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

विश्व पर्यावरण दिवस पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

मनुष्य के अस्तित्व के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक : डॉ मुनीष गोविंद

हजारीबाग

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस में आईक्यूएसी के तहत विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कैंपस में 50 पौधे लगाए गए और पौधारोपण को पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक बताया गया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर फेंके गए प्लास्टिक को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हटाया और प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराया। साथ ही प्लास्टिक के प्रयोग से लोगों को बचने को भी कहा। वहीं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को लेकर विश्वविद्यालय सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद हुए। इस मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि पौधारोपण आवश्यक है और यह निरंतर चलते रहना चाहिए पर साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्यापक पैमाने पर जागरूकता की आवश्यकता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह प्रकृति की व्यवस्था है कि पृथ्वी अपना पर्यावरणीय संतुलन खुद बनाती है लेकिन मानव द्वारा ही किए गए कई कार्यों के कारण पर्यावरण असंतुलित हो जाती है, परिणाम स्वरूप कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ साथ भौतिकवाद से परे जीवन पर्यावरण संरक्षण में सहायक साबित हो सकता है। डीन एडमिन डॉ एसआर रथ ने प्लास्टिक प्रदुषण के हानिकारक प्रभावों और उसके प्रभावी समाधान पर चर्चा की। मौके पर बतौर वक्ता योग प्राध्यापक मनीष कुमार ने वर्तमान जीवन शैली को पर्यावरण के अनुकूल कैसे बनाया जा सकता है, इस पर बल दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ रूद्र नारायण, प्रीति व्यास, अमित कुमार सहित अन्य का अहम योगदान रहा। वहीं डॉ पूनम चंद्रा, डॉ राजकुमार, राजीव रंजन, पंकज प्रज्ञा सहित कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों के साथ साथ संतोष कुमार, साहिल रजा, प्रकाश भोक्ता, राहुल यादव, धीरज प्रसाद, प्रियांशु कुमार, अमन शाह, अरविंद कुमार, अजय कुमार गुप्ता, मोनिका, मनीषा, अक्षय, प्रतिमा, सुमन, पूजा, स्वीटी, सिमरन, आकृति, ओमेगा, सोनु, संजीव, शुभम, मनोरंजन, बन्नी समेत सैंकड़ों विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल रहे।

Related posts

डीसी के द्वारा आज सदर प्रखंड के कैमो गांव में प्रस्तावित चेकडैम के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया

hansraj

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली में मातृ -पितृ पूजन एवं तुलसी पूजन हर्षोल्लास संपन्न

hansraj

केंद्रीय महावीर मंडल द्वारा अस्त्र शस्त्र चालन सह बाजा प्रतियोगिता आयोजित

hansraj

मंडरो क्षेत्र में बिजली गुल से ग्रामीण काफी परेशान

hansraj

इतिहास के पन्नों में दर्ज़ हो संथाल विद्रोह की ये घटना : विकास राणा

jharkhandnews24

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर दौरा।

hansraj

Leave a Comment