May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली में मातृ -पितृ पूजन एवं तुलसी पूजन हर्षोल्लास संपन्न

Advertisement

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली में मातृ -पितृ पूजन एवं तुलसी पूजन हर्षोल्लास संपन्न

बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सदर विधायक, विधायक निधि की 34 लाख के भवन का रखा आधारशिला, नन्हीं दुनिया शिशु वाटिका का किया उद्घाटन

Advertisement

पेरेंट्स नाईट के दौर में विद्या मंदिर द्वारा जननी को समाज के समक्ष आदर व सम्मान देने की प्राचीन परंपरा को बरकरार रखना सरहानीय पहल- मनीष जायसवाल

हजारीबाग-

स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुम्हारटोली ,हजारीबाग में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को मातृ- पितृ पूजन उत्सव- 2022 का विराट आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया -बहनों ने अपने -अपने माता-पिता को भारतीय संस्कृति के अनुरूप तिलक-चंदन लगाया, पुष्पार्पण किया एवं माला पहनाकर उन्हें प्रणाम करके पूरे विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना की उसके बाद अपने -अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर अतिथियों ने भगवान महावीर एवं श्री गणेश भगवान की पूजा- अर्चना भी की। कार्यक्रम में नन्हीं दुनिया नाम से शिशु वाटिका खंड का उद्घाटन और विधायक निधि की राशि करीब 34 लाख की लागत से दूसरे मंजिले के भवन निर्माण का आधारशिला बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र ख्याली राम, क्षेत्रीय मंत्री, विद्या भारती रामअवतार नरसरिया, प्रदेश सचिव, विद्या विकास समिति, झारखंड अजय कुमार तिवारी , जिला सह संचालक प्रो. ताराकांत शुक्ल, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सह विद्या मंदिर के छात्र अभिनव कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से श्रीफल, शॉल एवं तुलसी के पौधे को भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय की विवरणिका का विमोचन अतिथियों के द्वारा हुआ। प्रो.जटाधर दुबे द्वारा लिखित अंगिका गीता पुस्तक का विमोचन भी हुआ। गौरतलब है कि प्रो. जटाधर दुबे ,अवकाश प्राप्त प्राध्यापक, भौतिकी विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने मौके पर अंगिका गीता पुस्तक के बारे में विस्तार से परिचय कराया। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए अजय कुमार तिवारी, प्रदेश सचिव, विद्या विकास समिति, झारखंड ने कहा माता-पिता में तीनों लोगों के देवी देवताओं का वास होता है। माता-पिता ही सारे तीर्थ हैं। भैया- बहन आप अपने माता- पिता का भक्त बने। आप श्री राम एवं भरत के समान अपने माता-पिता की सेवा करें। माता ‘पिता का आशीर्वाद लें। इसी उद्देश्य को लेकर विद्या भारती ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है ।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , कुम्हारटोली शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य करता है। यह विद्यालय हजारीबाग जिले का सबसे अच्छा विद्यालय है। यहां सनातन धर्म के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है। वर्तमान समय में नवंबर- दिसंबर में जहां अधिकतर स्कूलों में एनुअल फंक्शन और पेरेंट्स नाईट आयोजित किए जा रहें है वहीं इनसे अलग हटकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुम्हारटोली द्वारा पूर्णतः भारतीय संस्कृति के अनुसार अपने माता – पिता या जननी को समाज के समक्ष आदर व सम्मान देने के लिए उनका चरण प्रखारकर (पैर धोकर) पूजा किया और माता- पिता को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। एक साथ हजारों माता-पिता तब पुलकित हो उठे जब उनके बच्चे का संस्कार देख उन्हें अपने बच्चों पर गर्व हुआ और विद्या मंदिर में अपने बच्चों के नामांकन का सुखद और सकारात्मक प्रतिफल दिखा। उन्होंने कहा की कुछ विद्यालय धर्मांतरण और धन अर्जन का केंद्र बन बैठे हैं वहीं विद्या मंदिर विद्या के साथ बच्चों में संस्कार भी डालता है। विधायक मनीष जायसवाल ने स्कूली बच्चों के द्वारा भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रतिकात्मक मनमोहक प्रस्तुति की भी खूब सराहना की। विद्यालय परिवार से नए भवन के जल्द निर्माण करने का आग्रह किया ताकि तीसरे मंजिले का भी निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सके। अध्यक्षीय आशीर्वचन देते हुए विद्यालय के अध्यक्ष, श्रद्धानंद सिंह ने कहा भैया- बहन आप सभी श्रवण कुमार बनकर माता- पिता की सेवा करें तभी आप का कल्याण संभव है माता-पिता में ईश्वर का वास होता है विद्यालय शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार देने का भी कार्य करता है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती, उत्तर -पूर्व क्षेत्र ख्याली राम ने अपने संबोधन में कहा आज का दिन बहुत ही पावन है। बच्चे अपने- अपने माता-पिता की पूजा कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति में माता-पिता का सबसे ऊंचा स्थान है। भैया -बहन उनका आदर करें ,सम्मान करें, तभी आप तरक्की करेंगे एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे अभिभावक बंधु भगिनी आप सभी अपने बच्चों को मोबाइल के सदुपयोग के बारे में बताएं मोबाइल का प्रयोग कम से कम करें साथ ही घर में सामूहिक बैठकर भोजन अवश्य करें। आप सभी संयुक्त परिवार की ओर लौटे। राम अवतार नरसरिया, क्षेत्रीय मंत्री ,विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र ने अपने उद्बोधन में कहा मातृ -पितृ दिवस पूजन के इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अपने माता -पिता का पूजन भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है ।मातृ- पितृ शक्ति से पूरे परिवार का कल्याण होता है। पूरे विश्व में भारत एक ऐसा देश है जहां माता-पिता को भगवान का रूप समझा जाता है ।भैया- बहन आप उनकी सेवा करें। आज्ञा का पालन करें तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे उनके आशीर्वाद से आप का कल्याण होगा। उन्होंने भैया- बहनों के माता-पिता से आग्रह किया कि आप अपने बच्चों को संस्कारी बनाएं उन्हें। बच्चों को देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करें एवं आत्मज्ञान का बोध कराएं ।घर में अपने बच्चों के साथ भोजन करें। माता -पिता के सतत प्रयास से बच्चे भरत के समान वीर बनेंगे। आपके द्वारा बच्चों में परिवार भाव को भरने से परिवार नहीं टूटेगा। हजारीबाग के विभाग निरीक्षक ओम प्रकाश सिन्हा, प्रबंध कारिणी समिति के संरक्षक ब्रजमोहन केसरी, अध्यक्ष श्रद्धानंद सिंह, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय एवं अभिषेक कुमार सचिव, प्रोफ़ेसर के. के. गुप्ता , बद्री प्रजापति. अभिभावक प्रतिनिधि बबीता कुमारी ,अन्य विद्यालयों के प्राचार्यगण , भैया – बहनों के माता-पिता , अभिभावकगण एवं समस्त आचार्य बंधु- भगिनी एवं भैया- बहने उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन निशा शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव डॉ के.के. गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय के भैया- बहनों ने स्वागत गीत, नृत्य, एकल गीत, दुर्गा स्तुति, समूह गीत, मां पर कविता, मां पर गीत, आदि प्रस्तुत कर दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वे भावविभोर हो गए। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।

Related posts

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से सेमिनार का आयोजन

jharkhandnews24

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पुलिस अकादमी हजारीबाग में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों और जिला समादेष्टाओं, गृह रक्षा वाहिनी के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, परेड का किया निरीक्षण, ली सलामी

jharkhandnews24

डोकाटाँड़ में श्री श्री 1008 श्री गौरी परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ कलश यात्रा 8 मई को

hansraj

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

hansraj

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

jharkhandnews24

श्री श्री 1008 मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा एवं लघु रुद्र महायज्ञ का आयोजन

hansraj

Leave a Comment