एक्सपर्ट इंग्लिश क्लासेस के कई विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी अंग्रेजी विषय में 90 से अधिक अंक हासिल कर संस्थान का बढ़ाया मान
संवाददाता : हजारीबाग
मटवारी स्थित एक्सपोर्ट इंग्लिश क्लासेस के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल किया। संस्थान से संगीता वर्मा ने अंग्रेजी में 92 अंक, पंकज कुमार 92, रजिया परवीन 90, सौरभ तिवारी 90, खुशबू कुमारी 88, श्रीष्टि सिंह 87, बबलू यादव 87, कोमल जया 86, अंजलि कुमारी 87, प्रिंस कुमार 85, सौरभ कुमार 85, यशू यादव 85, पवन कुशवाहा 85, रुपेश दास 84, खुशी कुमारी 83, संध्या कुमारी 83, हिमांशु पाण्डेय 83, धीरज पाण्डेय 83, शिवम पाण्डेय 83, पवन राणा 83, शिव रानी कुमारी 82, श्वेता कुमारी 81, बालेश्वर बबलू 81, सचिन वर्मा 81, आंचल सिंह 80, विक्रम वर्मा 80, राहुल यादव 80 अंक प्राप्त किया। ऐसे कई विद्यार्थी हैं जिसने 80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
निदेशक अमित पाण्डेय ने बताया यहां पर नियमित कक्षाएं, कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान के साथ साथ मनोवैज्ञानिक तरीके से पढ़ाया जाता है। इसी का नतीजा है कि यहां से प्रतिवर्ष राज्य व जिले टॉपर बनते हैं। आपको बताते चलें कि यहां पर 11वीं,12वीं, बीए, स्पोकन इंग्लिश एसएससी, एनडीए, बैंकिंग, सीडीएस, क्लैट, एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराई जाती है। अधिक जानकारी हेतु आप संस्थान के ऑफिशियल नंबर 9608895168 पर डायल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक सभी छात्र छात्राओं को बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना की।