May 14, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

Advertisement

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

विद्यार्थियों ने छोटानागपुर की रानी नेतरहाट का किया भ्रमण

प्रकृति की गोद में बसा नेतरहाट शैक्षणिक वातावरण के लिए अनुकूल : डॉ मुनीष गोविंद

हजारीबाग

आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों को छोटानागपुर की रानी नेतरहाट का शुक्रवार व शनिवार दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद के नेतृत्व में कराया गया। समन्वयक के तौर पर भूगोल विभाग की सह प्राध्यापिका डॉ पूनम चंद्रा, पंकज प्रज्ञा एवं डीन एडमिन डॉ एसआर रथ भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे। विद्यार्थियों को समुद्र तल से 3,622 फीट ऊंचे स्थान पर प्रकृति की गोद में बसे नेतरहाट में शैले हाउस, मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट, कोयल व्युज प्वाइंट, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नाशपाती बागान व विभिन्न बागों के साथ साथ अन्य स्थानों का भ्रमण कराया गया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के पढ़ाई का ही एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए कई अहम जानकारियों का ज़रिया बनता है। नेतरहाट का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा जिस प्रकार यहां प्राकृतिक खूबसूरती दिखती है, वाकई ऐसे वातावरण शिक्षा के मद्देनजर काफी अनुकूल होती है। विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग एचओडी डॉ सीताराम शर्मा ने विद्यार्थियों के ऐसे शैक्षणिक भ्रमण को अहम बताया। वहीं समन्वयक डॉ पूनम चंद्रा, पंकज प्रज्ञा व डॉ एसआर रथ ने बताया कि भूगोल विभाग के विद्यार्थियों को मिट्टी, जलवायु सहित ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से प्राप्त होता है, जो पाठ्यक्रम के साथ साथ जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों ने बताया कि भूगोल विभाग के एचओडी डॉ सीताराम शर्मा के मार्गदर्शन में कई भौगोलिक स्थलों का भ्रमण कराया गया लेकिन नेतरहाट का भ्रमण महत्वपूर्ण रहा। यहां ना केवल प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा देखने को मिला बल्कि सनसेट और सनराइज के अद्भुत दृश्य के साथ साथ यहां की जलवायु को जानने और समझने का भी मौका मिला।

Advertisement

इन विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
छोटानागपुर की रानी नेतरहाट का शैक्षणिक भ्रमण करने वालों में राजेंद्र कुमार, राजकिशोर महतो, प्रतिमा कुमारी, माधवी, शुभम सिंह, संजीव कुमार, पूनम कुमारी, भावना राज, सौरभ मेहता, पंकज कुमार, निशा दुबे, शिल्पा, पुष्पा, सुमित कुमार, उमा शंकर, राहुल कुमार, नीतु, आकृति कुमारी, ओमेगा, पवन कुमार महतो सहित अन्य विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।

Related posts

मुखिया ललिता देवी ने किया छात्रों के बीच प्रतिपूर्ति भत्ता राशि का वितरण

hansraj

शिव मन्दिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर किया गया कलश यात्रा

hansraj

नोटबंदी का दौर आ गया है – कोमल कुमारी

jharkhandnews24

कांग्रेस पार्टी हमेशा कार्यकर्ताओं को देती है सम्मान – शैलेंद्र कुमार यादव

jharkhandnews24

विश्व पर्यावरण दिवस पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

jharkhandnews24

नगर निगम द्वारा बनाए गए शिवपुरी वैलनेस सेन्टर का किया गया उद्घाटन

jharkhandnews24

Leave a Comment