May 5, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत एक रुपए परमिट शुल्क पर निर्गत होगी वाहन

Advertisement

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत एक रुपए परमिट शुल्क पर निर्गत होगी वाहन

लाभार्थियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर परमिट निर्गत किया जाएगा।

बड़कगांव रितेश ठाकुर

बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में पंचायत समिति एवं मुखियाओं की संयुक्त बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख फुलवा देवी एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को धरातल पर लाना है। इस योजना के तहत प्रथम परमिट निर्गमन 5 वर्ष की अधिकतम अवधि के लिए मार्ग कर में छूट दी जाएगी एवं परमिट शुल्क मात्र 1 रूपए लिया जाएगा। संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा लाभार्थियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर परमिट निर्गत किया जाएगा। लाभार्थियों के चयन में ऐसी, एसटी एवं ओबीसी को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना के तहत जिस मार्ग हेतू परमिट स्वीकृत की जाएगी उसी मार्ग पर वाहन का परिचालन होगा इसके लिए वाहन में जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरुआती में ग्राम पंचायतों को प्रखंड स्तर से जोड़ने, नजदीकी उच्च शिक्षण संस्थानों, चिकित्सा संस्थानों, नजदीकी मुख्य मार्ग और नजदीकी व्यवसायिक केंद्रों से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करेगी। साथ ही, दिव्यांगों, विद्यार्थियों एवं पेंशनधारियों के लिए विशेष छूट मिलेगी इस वाहन से यात्रा करने पर। मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख फुलवा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे, उप प्रमुख बचनदेव कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, उपेंद्र कु प्रसाद, रंजीत चौबे, प्रभु राम, पंचायती राज समन्वयक आशीष कुमार पासवान, रिंकू कुमार रवि, मुखिया तकरीमुल्लाह खान, प्रभु महतो, पूजा कुमारी, करम राम,विमला देवी, कविता देवी, लीलावती कुमारी के अलावा कई पंचायतों के पंचायत सचिव एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

झुरझुरी गांव में संत सम्मेलन का आयोजन. युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं. संत नागेन्द्र दास

jharkhandnews24

विभिन्न विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा के निमित्त हुई बैठक

jharkhandnews24

सुनील साव का ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला महासचिव के रूप में हुआ मनोनयन

jharkhandnews24

पुण्यतिथि पर याद किए गए भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री

jharkhandnews24

बड़कागांव एसडीपीओ को आईपीएस बनने पर जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में हुई दो युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम, पूर्व विधायक के सकारात्मक पहल पर परिजनों ने हटाया जाम

jharkhandnews24

Leave a Comment