May 12, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

वेक्टर क्लासेस की छात्रा आकांक्षा कुमारी 88 प्रतिशत के साथ बनी बरही टॉपर, हुसैन रजा 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बरही उत्कृष्ट विद्यालय का बना टॉपर

Advertisement

वेक्टर क्लासेस की छात्रा आकांक्षा कुमारी 88 प्रतिशत के साथ बनी बरही टॉपर, हुसैन रजा 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बरही उत्कृष्ट विद्यालय का बना टॉपर

संवाददाता : बरही

बरही और हजारीबाग में स्थित वेक्टर क्लासेस के सभी छात्रों ने इंटरमीडिएट साइंस में शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान की छात्रा आकांक्षा कुमारी 88 प्रतिशत अंक लाकर बरही टॉपर बनी। वही दूसरी ओर हुसैन रजा बरही उत्कृष्ट+2 विद्यालय का टॉपर बना। निदेशक दीपक कुमार गुप्ता व शिक्षक राजेश कुमार, अधीर मंडल, दामोदर शर्मा, बरखा कुमारी, आर्यन गुप्ता ने टॉपर आकांक्षा कुमारी, हुसैन रजा, निशु गुप्ता सहित सभी छात्रों को विशेष बधाई दी। इसके अलावा प्रियांशु गुप्ता 421, निशु गुप्ता 407, निशु कुमारी 404, मजीद हुसैन 392, डिम्पल गुप्ता 378, रोशन कुमार 376, पल्लवी कुमारी 380, सन्नी कुमारी 373, सुमित राज 367, दीपिका कुमारी 365, अंजली कुमारी 365, विक्रम कुमार 362, दीपक कुमार 359, कुंदन कुमार यादव 351, क्रिश कुमार 349, रुपांशु गुप्ता 346, निरंजन कुमार पासवान 345, हैप्पी कुमार 341, सादाब हुसैन 335,प्रियंका कुमारी 338, मनीषा कुमारी 334, उजाला कुमारी 322, खुशनुमा प्रवीण 331, लक्ष्मी कुमारी 319, कुणाल कुमार 317, पायल कुमारी 317, प्रीति कुमारी 300 अंक के साथ सभी छात्रों बेहतर अंक के प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर संस्थान निदेशक दीपक गुप्ता सहित शिक्षक राजेश कुमार, शिव कुमार,अधीर मंडल, अथर सर, सूरज कुमार, कृष्णा राणा, आर्यन गुप्ता, यदुनंदन साव, अरुण कुमार, दामोदर शर्मा, बरखा कुमारी, निधि कुमारी, पंकज कुमार समाजसेवी पप्पू चंद्रवंशी ने सभी छात्रों के सफलता पर बधाई देने के साथ भविष्य और बेहतर करने की कामना की। निदेशक दीपक कुमार गुप्ता ने सफल सभी छात्र -छात्राओं, उनके माता -पिता के साथ अपने टीम को बधाई देते हुए कहा कि बरही के छात्रों के लिए अभी तक का ऐतिहासिक परिणाम है जो कड़ी और सच्ची मेहनत के कारण से हुई है। उन्होंने बताया की छात्रों के लिए जीवन की पहली सफलता है। इस सफलता के बाद छात्र कड़ी मेहनत और सच्ची मेहनत करके अपने भविष्य के अंतिम गोल और सपने तक सभी छात्र पहुंचे। 12वीं सफलता के बाद यंहा से सभी छात्रों को सही मार्गदर्शक और बेहतर विषयों का चयन करके भविष्य की पढ़न-पठान की सलाह देते करते हुए कहा कि 2014 से प्रत्येक वर्ष की बरही में टापर रिजल्ट देने के साथ इस बार बरही के लिए एतिहासिक परिणाम देने में संस्थान कामयाबी मिली। संस्थान के मुख्य शिक्षक राजेश कुमार ने सभी सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान के उच्च शिक्षा प्राप्त एंव लंबे समय के अनुभवी शिक्षकों का टीम का नतीजा है जो लगातार वेक्टर क्लासेस का छात्रों बेहतर शिक्षा प्राप्त करके देश के अच्छे राष्ट्रिय संस्थानों में नामांकन ले रहे है। और शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वैसे हीं आज बेहतरीन रूप से सफल हुए छात्र भी उसी दिशा मे आगे बढ़ेंगे अपने क्षेत्र सहित वेक्टर संस्थान का नाम गौरव करेंगें।

Advertisement

अकांक्षा कुमारी ने अपने सफलता का श्रेय वेक्टर क्लासेस के प्रबंधक के साथ अपने माता पिता को देते हुए कहा बताया की हमारा रुचि भविष्य में सिविल अधिकारी बनने की है वही हुसैन रजा ने अपने पिता श्री व निदेशक श्री गुप्ता बेहतर मार्गदर्शन का यह परिणाम है, भारत के बेस्ट इंस्टीट्यूट से पढकर ग्रामीण स्तर के बेहतर शिक्षा प्रणाली में अध्ययन करके नई तकनीक के साथ कार्य करने का सपना हैं।

Related posts

प्रखंड के सभी डीलर 01 अगस्त से मशीन बंद करने का लिया संकल्प, सौपे गये ज्ञापन

jharkhandnews24

धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने हस्त चलित पावर टिलर कृषि यंत्र का किया उद्घाटन

jharkhandnews24

संतोष देव को युवा कांग्रेस सेवक के रूप में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया

jharkhandnews24

संजीव बेदिया झामुमो जिला चुनाव समिति के मुख्य संयोजक बनाए गए

jharkhandnews24

दुर्गापूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक में समिति का गठन. अध्यक्ष रामदेव यादव व सचिव शंकर दास चुने गए

jharkhandnews24

पुलिस की मार से कमर टूटने का आरोप लगाते हुए युवक ने थाना प्रभारी के नाम दिया लिखित आवेदन

jharkhandnews24

Leave a Comment