पूर्व वर्ती छात्रों ने जेपीएससी से ए०पी०पी पास कर यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज का बढ़ाया मान
यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज आज प्रदेश एवं देश मे बना रहा अपनी अलग पहचान :- डॉ जयदीप सन्याल
हजारीबाग-
विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्थित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज बी०ए एल एल बी इंटीग्रेटेड कोर्स के पूर्वर्ती छात्रों ने झारखंड सरकार के द्वारा जे पी एस सी परीक्षा में ए०पी०पी पद में नौ छात्रों का चयन हुआ।लॉ कॉलेज के ओर से जो राज्य सरकार के विभिन्न कोर्ट में नियुक्ति हुई है।जिसके कारण में छात्रों को ट्रेनिंग लेने के लिए हजारीबाग पी०टी०सी में आए थे अभी इन छात्रों का कोर्स वर्क जारी इसी क्रम में लॉ कॉलेज प्राचार्य के पास आकर उनको बुके देकर सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयदीप सन्याल ने कहा कि ये छात्र जो झारखंड सरकार के इतना बड़ा पद में नियुक्त हुए है।जिसके कारण में लॉ कॉलेज शिक्षक, शिक्षिका रश्मि प्रधान,उर्मिला कुमारी, चितरंजन किस्पोट्टा, अभिषेक राज,सिद्धांत चंद्रा, लक्ष्मी सिंह का काफी योगदान रहा है।आज यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज देश मे अन्य कॉलेजो के मुकाबले हजारीबाग सहित राज्य एवं देश के विभिन्न लॉ कॉलेजों में एक अलग पहचान बनाया है।जिसमे प्रिया, टोप्पो,अजय ज्ञान सागर,लोहार,इकबाल,सुमन,चंदन,आकाशदीप ने ज्यूडिशियल ऑफिसर बनकर लॉ कॉलेज का नाम रोशन किया है।झारखंड स्टेट बार काउंसिल एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया दोनों के विभिन्न सदस्य बार बार यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के प्रति ध्यान आकर्षित करते है की किस तरह से कॉलेज का विकाश हो।कुलाधिपति एवं कुलपति लॉ कॉलेज के प्रति विशेष रूप से ध्यान रखते है।पूर्व में छात्रों ने भी कॉलेज को विभिन्न समय मे विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से योगदान देते है।हजारीबाग के विभिन्न समाजसेवियों ने भी कॉलेज के विकाश के लिए विशेष तौर पर हर संभव मदद करते है।जिसमे निजी अस्पताल,विभिन्न उद्योगपतियों ने कॉलेज को मदद करने के लिए तैयार है।स्थानीय सांसद,विधायक,विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी कॉलेज के विकाश के सदा तत्पर है।