October 30, 2024
Jharkhand News24
जिला

पूर्व वर्ती छात्रों ने जेपीएससी से ए०पी०पी पास कर यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज का बढ़ाया मान

Advertisement

पूर्व वर्ती छात्रों ने जेपीएससी से ए०पी०पी पास कर यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज का बढ़ाया मान

यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज आज प्रदेश एवं देश मे बना रहा अपनी अलग पहचान :- डॉ जयदीप सन्याल

हजारीबाग-

विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्थित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज बी०ए एल एल बी इंटीग्रेटेड कोर्स के पूर्वर्ती छात्रों ने झारखंड सरकार के द्वारा जे पी एस सी परीक्षा में ए०पी०पी पद में नौ छात्रों का चयन हुआ।लॉ कॉलेज के ओर से जो राज्य सरकार के विभिन्न कोर्ट में नियुक्ति हुई है।जिसके कारण में छात्रों को ट्रेनिंग लेने के लिए हजारीबाग पी०टी०सी में आए थे अभी इन छात्रों का कोर्स वर्क जारी इसी क्रम में लॉ कॉलेज प्राचार्य के पास आकर उनको बुके देकर सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयदीप सन्याल ने कहा कि ये छात्र जो झारखंड सरकार के इतना बड़ा पद में नियुक्त हुए है।जिसके कारण में लॉ कॉलेज शिक्षक, शिक्षिका रश्मि प्रधान,उर्मिला कुमारी, चितरंजन किस्पोट्टा, अभिषेक राज,सिद्धांत चंद्रा, लक्ष्मी सिंह का काफी योगदान रहा है।आज यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज देश मे अन्य कॉलेजो के मुकाबले हजारीबाग सहित राज्य एवं देश के विभिन्न लॉ कॉलेजों में एक अलग पहचान बनाया है।जिसमे प्रिया, टोप्पो,अजय ज्ञान सागर,लोहार,इकबाल,सुमन,चंदन,आकाशदीप ने ज्यूडिशियल ऑफिसर बनकर लॉ कॉलेज का नाम रोशन किया है।झारखंड स्टेट बार काउंसिल एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया दोनों के विभिन्न सदस्य बार बार यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के प्रति ध्यान आकर्षित करते है की किस तरह से कॉलेज का विकाश हो।कुलाधिपति एवं कुलपति लॉ कॉलेज के प्रति विशेष रूप से ध्यान रखते है।पूर्व में छात्रों ने भी कॉलेज को विभिन्न समय मे विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से योगदान देते है।हजारीबाग के विभिन्न समाजसेवियों ने भी कॉलेज के विकाश के लिए विशेष तौर पर हर संभव मदद करते है।जिसमे निजी अस्पताल,विभिन्न उद्योगपतियों ने कॉलेज को मदद करने के लिए तैयार है।स्थानीय सांसद,विधायक,विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी कॉलेज के विकाश के सदा तत्पर है।

Advertisement

Related posts

गोड्डा के एचपी पैट्रोल पंप पर लगी आग दो मोटरसाइकिल जलकर राख

hansraj

जल्द होगी आरबीएसएस जिला कमिटी की घोषणा:धनंजय कुमार पुटूस

jharkhandnews24

झारखंड की शिक्षा व्यवस्था के मौजूदा हालात और पारा शिक्षकों के मामले को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाया

jharkhandnews24

अटल मोहल्ला क्लीनिक तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम और चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

hansraj

सेवई दक्षिणी मुखिया किरण कुमारी ने नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष का किया स्वागत

hansraj

जतघघरा से विवाहित महिला घर से लापता. जेवरात व नगदी साथ ले गई

hansraj

Leave a Comment