झारखंड की शिक्षा व्यवस्था के मौजूदा हालात और पारा शिक्षकों के मामले को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाया
संवाददाता : हजारीबाग
झारखंड की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के मौजूदा हालात और पारा शिक्षकों के मामले को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शुक्रवार की लोकसभा में बड़े ही बेबाकी से उठाया। उन्होंने कहा की झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की झारखंड सरकार राज्य में शिक्षा को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सांसद मनीष जायसवाल ने अपनी बात बेबाकी से रखते हुए कहा की पहले पारा शिक्षकों को वोट लेने के लिए झूठे वादे करके ठगा गया, और अब जब वे अपनी हक व अधिकार की बात कर रहे हैं तो उन्हें लाठियां मारी जा रही है और उन पर सरकार आंसू गैस छोड़ रही है। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी बताया की सरकारी स्कूलों के नाम को उर्दू स्कूल किया जा रहा है और रविवार की जगह झारखंड के स्कूलों में छुट्टियां शुक्रवार को की जा रही है। यहां के स्कूलों के मुख्य द्वार पर चारमीनार का निर्माण कर दिया जा रहा है।