May 14, 2024
Jharkhand News24
जिला

121 दिनों बाद बीजेपी नेता राजीव जायसवाल हजारीबाग केंद्रीय कारा से निकले बाहर

Advertisement

121 दिनों बाद बीजेपी नेता राजीव जायसवाल हजारीबाग केंद्रीय कारा से निकले बाहर

 

Advertisement

कहा झारखंड की धरती है संघर्षों की उपज, जनहित में हमारा संघर्ष रहेगा जारी : राजीव जायसवाल

 

संवाददाता : हजारीबाग

 

झारखंड के चर्चित आईपीएल गोला गोली कांड में सजा सुनाए जाने के बाद से विगत 121 दिनों से हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल मंगलवार को जेल से बाहर आ गए। राजीव जायसवाल को गोला गोली कांड के दो मामलों में सजा सुनाई गई थी। विगत कई महीनो से वे जेल में बंद थे। वहीं जेल से निकलने के बाद युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा की जेल के दीवार मेरे हौसले को डगमगा नहीं सकती, लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई के कारण पहले भी जेल जा चुका हूं। पुनः वही जोश ओर वही उमंग के साथ लोगो के हक ओर अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा। रामगढ़ विधानसभा वासियों के हर सुख दुःख में पुर्व के भांति आगे भी कदम से कदम मिलाकर चलता रहूंगा। मालुम हो की गोला बरियातू स्थित आईपीएल पॉवर प्लांट में हजारों लोगों के हक ओर अधिकार के लिए नागरिक चेतना मंच के बैनर तले युवा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में वृहद आन्दोलन किया गया था। जेल जाने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, सहित बीजेपी के कई विधायक उनसे जेल मिलने भी पहुंचें थे। वहीं जेल से निकलने के बाद फिलहाल राजीव जयसवाल हजारीबाग में ही रुकेंगे, बुधवार की सुबह वो रामगढ़ के लिए रवाना होंगे। जेल से निकलने के बाद उनके समर्थकों में काफी उत्साह है। जेल में उन्हें लेने के लिए उनके समर्थक परमजीत सिंह सैनी, बबली सिंह, विनित यादव,अंकित सिंह, प्रितम झा, सीएम महतो, बिक्की महतो, राहुल पासवान, सनू सोनी, सचिन करमाली, टिकेंद्र महतो, पवन कुमार पटेल,बालेश्वर महतो,सिकंदर तबाही उपस्थित थे। जेल से निकलने के बाद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने उनसे मुलाकत की। जेल से 121 दिनों के बाद निकलने के बाद भाजपा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनहित के संघर्ष का 121 दिनों का जेल यात्रा हमारा समाप्त होने के साथ ही जनहित में सेवा, सहयोग और सम्मान के लिए हमारा संघर्ष जारी होगा। उन्होंने कहा की झारखंड की धरती संघर्षों की उपज रही है और जनहित में हमारा संघर्ष रहेगा जारी रहेगा। बीते दिनों रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आजसू भाजपा के गठबंधन को आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत बताया और भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम को झारखंड की गठबंधन सरकार के लिए आखिरी कील बताया।

Related posts

दारू प्रखण्ड के मोकतमा में दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों में मार

hansraj

राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के संस्थापक की निधन

hansraj

24 दिसंबर को ह्यूमन राइट्स काउंसिल हजारीबाग द्वारा वन भोज सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का होगा आयोजन

jharkhandnews24

31 दिसंबर को भव्य मेला एवं सांस्कृति कार्यक्रम आयोजन

jharkhandnews24

इंडिया नाम के साथ विपक्ष की लामबंदी से घबरा रही है भाजपा – कोमल कुमारी

jharkhandnews24

भवनाथपुर ब्लाक गेट के समीप से बाईक हुई चोरी

hansraj

Leave a Comment