May 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

शहीद दिवस पर भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान कर युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Advertisement

शहीद दिवस पर भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान कर युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संवाददाता : बरही

शहीद दिवस पर 23 मार्च को अटल सेवा केंद्र,भाजपा कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा हजारीबाग के तत्वावधान में अमर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के 92वें शहीद दिवस पर रक्तदान करके युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीदों के सम्मान में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं केवल मानव धमनियों में ही बनता है। रक्तदान करके ही हम किसी की जान बचा सकते हैं। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास सिन्हा ने कहा कि देश की आजादी के लिए हंसते हंसते प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के सम्मान में युवा वर्ग ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
वही कार्यक्रम प्रभारी सह जिला मीडिया प्रभारी राहुल केसरी ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु ने देश की आजादी के लिए अपनी जान तक दे दी। ऐसे महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान करना चाहिए। वही कार्यक्रम प्रभारी सह जिला आई टी सेल प्रभारी पीयूष सिन्हा ने कहा की जरूरतमंद की जिंदगी को बचाने के लिए रक्त बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।
इन्होंने किया रक्तदान
भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अधिराज नारायण सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री आशीष कुमार गुप्ता, सदस्य सोनी कुमारी, जितेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार, दीपांशु सिंह, गोपी कृष्णा, शैलेश कुमार चंदन, विशाल राय, सूरज कुमार, उदय कुमार साव, अजय कुमार एवं अन्य लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

Advertisement

मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भैया अभिमन्यु, जिला महामंत्री सुनील साहू, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष सोनी, अधिराज नारायण सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेणुका कुमारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विक्रमादित्य, आतिश सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री निशीकांत कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, जिला मंत्री राज करण पांडे, भाजयुमो जिला आईटी सेल प्रभारी शैलेश चंद्रवंशी, भाजयुमो कार्यसमिति मुकेश सोनी, सदस्य डिंपल सिंह, राहुल राय, हितेश रंजन, नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मंडल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

मनरेगा योजना, झारखण्ड में बन चूका हैं महा लूट योजना

hansraj

हजारीबाग के केरेडारी क्षेत्र की नेत्रहीन बेटी गीता महतो भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की कर रही हैं कप्तानी

jharkhandnews24

गुमला प्रखंड के सभागार में प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव हुआ संपन्न

hansraj

बकरीद पर्व को लेकर रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा की बैठक खत्म , सतर्क रहने के दिए निर्देश

jharkhandnews24

साहेबगंज में आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र स्थापना की मांग

hansraj

रमजान और रामनवमी दोनों का एक ही संदेश त्याग संयम करूणा दया और भाईचारगी, अलीरजा अंसारी

hansraj

Leave a Comment