May 20, 2024
Jharkhand News24
Other

वायुसेना में कार्यरत सैनिक बसंत कुमार के द्वारा करवाया मैराथन दौड़ का आयोजन

Advertisement

झारखण्ड न्यूज 24,
संवाददाता-कुन्दन पासवान

प्रखंड के वायुसेना में कार्यरत सैनिक बसंत कुमार के द्वारा 18 मार्च को 2.5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया।दौड़ की शुरुआत राष्टगान और भारत माता की जय वन्दे मातरम के शुभारंभ के साथ किया गया।मंच का संचालन पूर्व सैनिक मिथिलेश पांडेय के द्वारा किया।या आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने साथ हीं युवाओं में देश भक्ति की भावना भरने के लिए किया गया।या दौड़ वनांचल कॉलेज टंडवा से शुरू होकर डीएवी स्कूल के रास्ते टंडवा थाना होते हुए नीम चौंक और बाजार टांड,बैंक ऑफ इंडिया से अंबेडकर चौंक होते हुए हाई स्कूल मैदान में समाप्ति की गई।इस दौड़ में सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवान, सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान,दनानदं पब्लिक स्कूल के बच्चे,दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चे,बिरसा मुंडा फाउंडेशन मिश्रोल के बच्चे और बच्चियां,वनांचल कॉलेज के बच्चे तथा टंडवा प्रखंड के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस मैराथन दौड़ में प्रथम 05 विजेता रहे संतोष कुमार,महेश गंझू,कमल कुमार,दिनेश कुमार और विनय कुमार को प्रोत्साहन के साथ शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।साथ हीं सीआरपीएफ टीम और सीआईएसएफ के टीम को भी सील्ड देकर सम्मानित किया गया बाकी सभी प्रतिभागियों को मेडल और कलम पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।इस मैराथन दौड़ में मुख्य रूप से उपस्थित मध्य क्षेत्र जिला परिषद उर्फ बीस सुत्री अध्यक्ष सुभाष यादव,उत्तरी जिला परिषद देवन्ति देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह,सीआईएसएफ कमांडेंट विजय प्रसाद,सीआरपीएफ के एएसआई बलविंदर सिंह,व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता,पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मिथलेश पांडेय,कोषाध्यक्ष उपकार सिंह,मीडिया प्रभारी रमन साहू,सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष किशुन राम,बसंत कुमार,रंजित कुमार,अनुग्रह नारायण सिंह,पूर्व सैनिक दारा सिंह एवं कई गण मान्य लोग तथा सैकड़ों बच्चे तथा ग्रामीण शामिल हुए।भारत माता की जय और वन्दे मातरम के उदघोष के साथ इस कार्यक्रम का संपन्न किया गया।सभी मंचासिन गणमान्यों ने तहे दिल से वायुसेना बसंत कुमार को धन्यवाद किया।

Advertisement

Related posts

प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

hansraj

बलदेव साहू महाविद्यालय में प्राकृतिक महापर्व सरहुल महोत्सव का आयोजन NSUI लोहरदगा जिला कमीटी के द्वारा किया गया

hansraj

सड़क दुर्घटना में उपरघाट के प्रवासी मजदूर संतोष की हुई उडिसा में मौत

reporter

रसोईया सह सहायिका को नहीं मिला 10 माह से मानदेय, मुखिया देवी कुमारी ने उपायुक्त को लिखा पत्र

hansraj

10 अप्रैल को संपूर्ण झारखण्ड बंद रहेगा – एशोसिएशन।*

reporter

खबर का असर 24 घंटे के अंदर बदला जर्जर खंबा बी डी ओ अभय कुमार द्विवेदी ने की त्वरित कारवाई

hansraj

Leave a Comment