May 17, 2024
Jharkhand News24
Other

तीरिंग में सरहुल पूजा पर उमड़ी भीड़ धूमधाम से मनाई आस्था का पर्व सरहुल

Advertisement

*तीरिंग में सरहुल पूजा पर उमड़ी भीड़ धूमधाम से मनाई आस्था का पर्व सरहुल*

*पोटका/पूर्वी सिंहभूम/झारखण्ड*

Advertisement

*सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट*

पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के तिरिंग गांव मे सरहुल पूजा धूमधाम से मनाया गया । इस आयोजन मे मौजा तिरिंग, रोलाघुटू एवं खेरनासाई के सैकड़ो लोग उत्साह के साथ इस पर्व में शामिल हुए। यहां महिला पारंपरिक भूमिज साड़ी एवं युवा धोती पहने हुये थे, पूजा के पश्चात नाया (पूजारी) जिगिन्दर सरदार सभी को गाल मे गुंडी लगाकर (चावल का पाउडर) एवं साल का फुल देकर आशिर्वाद दिया, जिसे महिलायें अपने खौंपा एवं पुरुष कान मे लगाकर सरहुल नृत्य किये।इस दौरान पुरे गांव मे सांस्कृतिक झलक देखने को मिले, जिसकी सराहना सभी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक प्रतिनिधि भरत सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे पोटका के उप-प्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया सुकलाल सरदार एवं वार्ड सदस्य बासंती सरदार उपस्थित थी।विधायक प्रतिनिधि भरत सरदार ने कहा कि तिरिंग गांव मे भूमिज समाज की एैतिहासिक सांस्कृतिक झलक देखने को मिला, जो गांव के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। इसी तरह गांव के लोग परंपरा को बचाये रखे, ताकि हमारी पहचान बनी रहे।मौके पर उप-प्रमुख उर्मिला सामाद एवं मुखिया सुकलाल सरदार ने कहा कि तिरिंग गांव के हर स्तर से मजबूत किया जायेगा, जिसके तहत गांव को विकास के क्षेत्र मे बढ़ाने के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र मे भी मजबूत किया जायेगा। दशकों बाद तिरिंग गांव मे भव्य सरहुल पूजा देखने को मिला, जो हम आगे भी जारी रखेंगे।आयोजन को सफल बनाने मे ग्राम प्रधान मंजू सरदार, म्यूजिक मास्टर दशरथ सरदार, वार्ड सदस्य ललिता सरदार, गांव के शुरू सरदार, रोहिन सरदार, लालटू सरदार, झानकु सरदार, कोंदा सरदार, गोपाल सरदार, शाम सरदार, दीपक सरदार, कल्याणी सरदार, फुदेन सरदार, बुलेट सरदार, चांदराय सरदार, गयाराम सरदार, भीम सरदार, सुशील सरदार, बासु सरदार, हुसैन सरदार, शेखर सरदार समेत सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से हाथीबिंधा पंचायत में विद्युत उपकेंद्र का किया उदघाटन

hansraj

 कुछ व्यक्तियों ने निहित स्वार्थों के लिए सीधे साधे ग्रामीणों को गुमराह  कर रहे है -डालमिया सीमेंट 

reporter

मानसिक एवं मिर्गी रोग की चिकित्सा पूर्व की भांति संचालित करने की मांग पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल ने की

hansraj

टंडवा में बिजली एवं पानी की बहाल को लेकर व्यवसाइयों ने चतरा उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

hansraj

जमुनिया टांड़ में सरना धर्म का एक दिवसीय द्वितीय सम्मेलन का शुभारंभ

hansraj

झारखंड वासियों की पहचान 1932 खतियान से है – जमीरुद्दीन अंसारी

hansraj

Leave a Comment