May 19, 2024
Jharkhand News24
Other

सड़क दुर्घटना में उपरघाट के प्रवासी मजदूर संतोष की हुई उडिसा में मौत

Advertisement

सड़क दुर्घटना में उपरघाट के प्रवासी मजदूर संतोष की हुई उडिसा में मौत

राजेश कुमार

Advertisement

बोकारो थर्मल। नावाडीह प्रखंड उपरघाट के मुंगो पंचायत गुंजरडीह गाँव निवासी 38 वर्षीय प्रवासी मजदूर संतोष महतो की मौत उडिसा में रविवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार नावाडीह उपरघाट के पैक थाना क्षेत्र मुंगो गुंजरडीह गाँव निवासी स्वर्गीय प्रसादी महतो का पुत्र था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है साथ ही गांव में शोक का माहौल हैं।मृतक संतोष महतो उडिसा में ट्रक ड्राइवर के रूप में कार्यरत था।संतोष महतो एक सप्ताह पूर्व ही घर से उडिसा काम करने गया था। मृतक अपने पीछे पत्नी मीना देवी ,पुत्री सीमा कुमारी(17) और पुत्र विवेक कुमार(15) को छोड़ गया।इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है।प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले से रोजी कमाने गये लोगों की है।अपना घर छोड़कर परदेस गये इन मजदूरों की जिंदगी तो कष्ट में बीतती ही है, मौत के बाद भी उनकी रूह को चैन नसीब नहीं होता है।किसी की लाश हफ्ते भर बाद आती है,तो किसी को ढाई से तीन महीने भी लग जाते हैं। ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।

Related posts

हल्दी पोखर में अर्जुन मुंडा का भव्य स्वागत बन रहे पंडाल का किया सराहना

hansraj

दोषियों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर हल्दीपोखर बाजार रहा ठप

hansraj

उपायुक्त गुमला ने सीएफटीयूआई कार्यकर्ताओं को सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया

hansraj

15 नवंबर से 29 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा आयोजित

hansraj

पांडू श्री साईं बाबा गहना घर में हुई चोरी

reporter

दावत ए तालीम और विश्व शांति कॉन्फ्रेंस में समाज और शिक्षा में सुधार मुमकिन – मौलाना मेराज रब्बानी

jharkhandnews24

Leave a Comment