May 10, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

डीलर के खिलाफ अनियमितता को लेकर जनप्रतिनिधि व कार्डधारियों ने उपायुक्त से किया शिकायत

Advertisement

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

बरकट्ठा। शिलाडीह पंचायत क्षेत्र के ग्राम लगनवा में जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा अनियमितता की शिकायत जनप्रतिनिधि व कार्ड धारियों ने की है। इस बाबत पंसस अमृना बीबी, समीम अंसारी समेत दर्जनों कार्ड धारियों ने एक हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय को देकर किया है। जिसमें लिखा है कि लगनवा के जन वितरण प्रणाली दुकानदार विकास महिला समिति के द्वारा कार्ड धारियों को दो माह का पर्ची देकर एक माह का राशन देने की बात कही है। कार्ड धारियों के द्वारा इसकी शिकायत दुकानदार से किये जाने पर अभद्र व्यवहार एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। पंसस अमृना बीबी ने कहा की इसके पूर्व प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिंटू रजक से शिकायत करने पर मामले की स्थल जाकर जांच पड़ताल किया गया। बावजूद एमओ के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से जनप्रतिनिधि व कार्ड धारियों के में आक्रोश व्याप्त है। आवेदन में बताया है की सितंबर माह का अनाज लाभुकों को नही देकर पूरा घोटाला कर दिया गया। अब नवंबर माह के अंत में कार्ड धारियों को दो माह का पर्ची देकर एक माह का राशन ही दिया जा रहा है। वह भी प्रति कार्ड धारियों को तीन किलो कम देने की भी शिकायत की गई है। कहा है की इसके पूर्व भी उक्त दुकानदार को अनियमितता को लेकर सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद बहाल होने पर पहले की तरह ही घोटाला व कम अनाज देने का सिलसिला दुकानदार के द्वारा किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि व कार्ड धारियों ने उपायुक्त से मामले की जांच कर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है।

Advertisement

Related posts

विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन ने अखंड हरी कीर्तन का समापन पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का किया वितरण

jharkhandnews24

मुहर्रम त्यौहार को लेकर ईचाक थाना में शांति समिति की हुई बैठक सम्पन्न

jharkhandnews24

बुरुहातू गांव में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक संजीव सरदार

hansraj

बड़कागांव में वन समितियों के बीच पत्तल बनाने वाली मशीन का वितरण किया गया

jharkhandnews24

बदाही गांव में रहने वाले बिरहोर परिवार के बीच कंबल का किया गया वितरण

hansraj

भामाशाह विद्यालय में बताया गया साइबर सिक्योरिटी के तरीके

jharkhandnews24

Leave a Comment