May 19, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण का आदेश- दिवाली और छठ के मौके पर केवल दो घंटे ही फूटेंगे पटाखे

Advertisement

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण का आदेश- दिवाली और छठ के मौके पर केवल दो घंटे ही फूटेंगे पटाखे

डेस्क-

Advertisement

राँची- झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद दिपावली, छठ में होने वाले वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताने लगा है. इसे लेकर उसकी ओर से वायु प्रदूषण (ध्वनि समेत अन्य) को नियंत्रित रखने के संबंध में जरूरी आदेश जारी किए गए हैं. पर्षद के सदस्य सचिव यतींद्र कुमार दास ने जारी आदेश में कहा है कि दीपावली के दिन पटाखे मात्र दो घंटे ही चलाए जा सकेंगे. इसके लिए रात्रि 8 बजे से 10 बजे का समय तय किया गया है. आदेश में जानकारी देते कहा गया है कि झारखंड के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता स्तर इस वर्ष अच्छी या संतोषजनक श्रेणी में आते हैं. ऐसे में वहां पटाखों की बिक्री की जा सकेगी जिनकी ध्वनि सीमा 125 db (A) से कम हो. पटाखे भी मात्र दो ही घंटे जलाए जाएंगे. छठ, क्रिसमस, गुरु पर्व, और नव वर्ष के मौकों पर भी दो घंटे पटाखे चलाने की परमिशन होगी.

नहीं मानने पर यह एक्शन

पार्षद के मुताबिक पटाखे बेचने और जलाए जाने के मामले में जारी आदेश का पालन जरूरी है. नहीं मानने पर आईपीसी की धारा 188 एवं वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 37 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत विधि सम्मत कार्रवाई संबंधित जिलों के डीसी के स्तर से की जाएगी.पर्षद ने दिपावली की रात 8 से 10 तक पटाखे चलाने को कहा है. साथ ही गुरु पर्व पर भी यही समय सीमा रहेगी. छठ में प्रातः 6 से 8 बजे तक तथा क्रिसमस और नव वर्ष के दिन मध्य रात्रि 11.55 से मध्य रात्रि 12.30 तक ही इसकी इजाजत रहेगी. इस आदेश का पालन हर हाल में करना होगा.

Related posts

रांची के अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक के बीच धारा 144 लागू, कल सुबह 6:00 बजे तक रहेगा प्रभाव

hansraj

मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल के द्वारा एचडीएफसी एएमसी के ऑफिसर सेल प्रोफाइल के लिए मांगा गया ऑनलाइन आवेदन

hansraj

रामगढ़ के भुरकुंडा में कांग्रेसी नेता सह बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी की गोली मारकर हत्या

jharkhandnews24

गर्मी को देखते हुए सभी निजी व सरकारी विद्यालय 21 जून तक रहेंगे बन्द

jharkhandnews24

छठ पूजा से लौट रहे 6 लोगों को सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में गोलियों से भूना, 2 की मौत, 4 घायल

jharkhandnews24

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अगुवाई में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में औचक निरीक्षण

jharkhandnews24

Leave a Comment